Tej Pratap Yadav अब बनेंगे पायलट? पास कर ली ये परीक्षा, लिस्ट में इतने पर हैं लालू के बड़े बेटे

Published : Jun 24, 2025, 05:05 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 05:24 PM IST
tej pratap

सार

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए इंटरव्यू पास कर लिया है। कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें उनका नाम 5वें स्थान पर है। क्या वाकई अब वो पायलट बनेंगे?

Bihar News in Hindi: तेज प्रताप यादव अब कमर्शियल पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगे। तेज प्रताप यादव का चयन विमानन प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स के इंटरव्यू में हुआ है। उन्होंने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) और कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) कोर्स को लेकर इंटरव्यू दिया था।

इंटरव्यू में सफल हुए तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव इस इंटरव्यू में सफल हुए हैं। हालांकि आरक्षण को लेकर इसके रिजल्ट का मामला कोर्ट में लंबित था। लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट ट्रेनिंग निदेशालय ने अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है।

रिजल्ट में 5वें नबंर पर है तेज प्रताप का नाम

रिजल्ट में तेज प्रताप का नाम पांचवें नंबर पर है। उनका चयन सामान्य वर्ग से सीपीएल कोर्स के लिए हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह प्रशिक्षित पायलट हैं और देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं।

ट्रेनिंग के दौरान तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी वीडियो

तेज प्रताप ने एक पोस्ट में कही थी ये बात

तेज प्रताप ने एक पोस्ट में कहा था, “अगर पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो मैं, तेज प्रताप यादव, देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर मैं देश के लिए अपनी जान भी दे दूं तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।”

तेज प्रताप ने पायलट के लिए कौन सा कोर्स किया है?

विमानन प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स पीपीएल और सीपीएल किया है।

पीपीएल का क्या होता है फुल फार्म?

प्राइवेट पायलट लाइसेंस को पीपीएल कहते हैं।

सीपएल का फुल फार्म क्या होता है?

कमर्शियल पायलट लाइसेंस होता है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी