
Bihar News in Hindi: तेज प्रताप यादव अब कमर्शियल पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ले सकेंगे। तेज प्रताप यादव का चयन विमानन प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स के इंटरव्यू में हुआ है। उन्होंने साल 2023-24 में प्राइवेट पायलट लाइसेंस (पीपीएल) और कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) कोर्स को लेकर इंटरव्यू दिया था।
तेज प्रताप यादव इस इंटरव्यू में सफल हुए हैं। हालांकि आरक्षण को लेकर इसके रिजल्ट का मामला कोर्ट में लंबित था। लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट ट्रेनिंग निदेशालय ने अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है।
रिजल्ट में तेज प्रताप का नाम पांचवें नंबर पर है। उनका चयन सामान्य वर्ग से सीपीएल कोर्स के लिए हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह प्रशिक्षित पायलट हैं और देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं।
तेज प्रताप ने एक पोस्ट में कहा था, “अगर पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो मैं, तेज प्रताप यादव, देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर मैं देश के लिए अपनी जान भी दे दूं तो मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।”
विमानन प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स पीपीएल और सीपीएल किया है।
प्राइवेट पायलट लाइसेंस को पीपीएल कहते हैं।
कमर्शियल पायलट लाइसेंस होता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।