बिहार चुनाव 2025: नामांकन सुपर डे...तेजस्वी, तेज प्रताप समेत कई VIPs करेंगे नॉमिनेशन

Published : Oct 15, 2025, 10:32 AM IST
tejashwi yadav and tej pratap yadav

सार

बिहार चुनाव 2025 के लिए 15 अक्टूबर "नामांकन सुपर डे" है। तेजस्वी यादव राघोपुर से व तेज प्रताप महुआ से पर्चा भरेंगे। NDA भी नालंदा में शक्ति प्रदर्शन करेगा। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

पटनाः बिहार की सियासत आज अपने सबसे गरम मोड़ पर है। 15 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत नामांकन का दौर अपने चरम पर है। आज का दिन “नामांकन सुपर डे” के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि सत्ता और विपक्ष दोनों के कई बड़े चेहरे एक साथ मैदान में उतर रहे हैं। राघोपुर से लेकर दीघा, महुआ और नालंदा तक हर जगह राजनीतिक गहमागहमी चरम पर है। समर्थक झंडे-बैनर लेकर सड़कों पर उतर चुके हैं, और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर रखे हैं।

राघोपुर में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, तेजस्वी यादव का नामांकन

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यह वही सीट है जिसे लालू परिवार की पारंपरिक सीट कहा जाता है। तेजस्वी के नामांकन को विपक्षी एकता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, नामांकन के दौरान महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन के मौके को शक्ति प्रदर्शन में बदलने की तैयारी है, हजारों समर्थकों के जुटने की संभावना जताई गई है।

महुआ से नामांकन करेंगे तेज प्रताप यादव

इसी के साथ तेज प्रताप यादव भी आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस बार तेज प्रताप अपनी नई पार्टी के टिकट पर मैदान में उतर रहे हैं। यह चुनाव उनके लिए “अस्तित्व की लड़ाई” के रूप में देखा जा रहा है। महुआ में भी रैली जैसे माहौल में उनका नामांकन कार्यक्रम होगा।

नालंदा में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन

दूसरी ओर एनडीए भी आज पीछे नहीं रहने वाला। नालंदा जिले के सोहरसराय स्थित किसान कॉलेज में मंत्री डॉ. सुनील कुमार के नामांकन कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार के पहुंचने की संभावना है। यह सभा एनडीए की ताकत और एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। माना जा रहा है कि आज नालंदा में एनडीए का “पावर शो” होगा।

दीघा सीट पर दिव्या गौतम की एंट्री से मुकाबला रोचक

वहीं पटना की दीघा विधानसभा सीट भी आज सुर्खियों में है। यहां दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन दिव्या गौतम आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भाकपा-माले ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। उनकी एंट्री ने दीघा सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। वहीं दीघा सीट से भाजपा के उम्मीदवार संजीव चौरसिया भी आज नामांकन करेंगे।

प्रशासन अलर्ट मोड में

नामांकन के सुपर डे को देखते हुए राज्य के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाजीपुर, नालंदा और पटना में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। साथ ही प्रशासन ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकलेगा। भीड़ प्रबंधन के लिए मजिस्ट्रेट और एंटी-रायट स्क्वॉड की टीम भी मुस्तैद रहेगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान