
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 'जंगलराज' के मुद्दे पर घिरी महागठबंधन ने अब आक्रामक रुख अपना लिया है। शुक्रवार को चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतरने से पहले नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। तेजस्वी ने 'जंगलराज' की अपनी परिभाषा बताते हुए वर्तमान एनडीए सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान तरह-तरह की बातें होती रहेंगी, लेकिन वह झूठी नहीं, 'पक्की बात' करते हैं। 'जंगलराज' के मुद्दे पर पलटवार करते हुए उन्होंने तीखा सवाल किया, "जंगलराज यही ना होता है जहां अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा हो, अपराध के बाद कार्रवाई ना होता हो, हर दिन क्राइम होता हो... इसे ही जंगलराज कहते हैं।" उन्होंने दावा किया कि बिहार में कोई ऐसा दिन नहीं है जब गोली न चली हो, अपराध, लूट, डकैती और चोरी न होती हो।
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री क्या कहते हैं या नहीं कहते हैं... वो खुद सीएम नीतीश के 55 घोटालों को गिना रहे थे। उन घोटालों पर कोई कार्रवाई किए क्या?" तेजस्वी ने बीजेपी शासित राज्यों में अपराध का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि जितने भी बीजेपी शासित राज्य हैं, वहां क्राइम सबसे अधिक है। उन्होंने यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा अपराध होने का दावा किया।
सीएम फेस घोषित होने के बाद तेजस्वी यादव आज से पांच विधानसभा सीटों पर चुनावी हुंकार भरने जा रहे हैं। प्रचार के लिए निकलने से पहले उन्होंने एक बार फिर अपने प्रमुख चुनावी वादों को दोहराया।
उन्होंने कहा, "आप सब लोग को बताना चाहते हैं तेजस्वी अगर सीएम बनेगा तो बिहार के लोग भी सीएम बनेंगे यानी जनता मुख्य होगी। अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे। पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार बनेगी।"
उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को 'माई बहन मान योजना' के तहत ₹1.5 लाख (5 साल में), संविदा कर्मियों को सरकारी दर्जा और जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाने के वादों को फिर से मजबूती से रखा।
तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा, "मोदी जी फैक्ट्री लगाना चाहते हैं गुजरात में और उनकी वैक्सीन चाहिए बिहार में, तो ऐसा नहीं होगा।" तेजस्वी यादव के इस आक्रामक तेवर ने चुनाव से पहले बिहार के सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।