'यह देश किसी के बाप का नहीं, हम सबका है,' वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ रैली में बरसे तेजस्वी यादव

Published : Jun 29, 2025, 05:20 PM IST
Rashtriya Janata Dal leader (RJD) Tejashwi Yadav

सार

तेजस्वी यादव ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका 'जंगल राज' का डर दिखाने वाला दांव अब नहीं चलेगा। उन्होंने बिहार में व्यापार के मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन पर सवाल उठाए।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर जमकर निशाना साधा। सत्ताधारी गठबंधन के 'जंगल राज' वाले तंज का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनका "डर दिखाने का दांव अब नहीं चलेगा"। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पटना में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए, तेजस्वी यादव ने बिहार में व्यापार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन पर सवाल उठाए और कहा कि वे कभी इन मुद्दों पर बात नहीं करते, बस जंगल राज की रट लगाते हैं।
 

तेजस्वी यादव ने कहा, "हम पिछले 20 सालों से विपक्ष में हैं, और वे अब भी हम पर ही रो रहे हैं। वे अपने कामों की जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते? उन्होंने क्या किया है? बिहार में व्यापार बढ़ाने के लिए उनकी क्या योजना है? वे छोटे उद्योगों को कैसे और फायदेमंद बनाएंगे? वे इस बारे में कभी बात नहीं करेंगे। वे कहेंगे कि जंगल राज आएगा। मैं भी 18 महीने तक उपमुख्यमंत्री रहा हूँ। क्या लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले? BJP का डर दिखाने का दांव अब इस युग में नहीं चलेगा।,"  इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि ये देश किसी के बाप का नहीं है। यह हम सबका हिंदुस्तान है।
 

तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और अपराध दर पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "अगर आप नीति आयोग की रिपोर्ट देखेंगे, तो बिहार गरीबी, पलायन और बेरोजगारी में नंबर 1 पर है। कोई उद्योग नहीं हैं। अगर उन्होंने (NDA सरकार) एक भी चीनी मिल खोली होती, तो आप मुझे बताइए। शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बिहार सबसे नीचे है। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि 2005 के बाद से अपराध लगातार बढ़ रहा है। सुरक्षित माहौल बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? क्या मुख्यमंत्री ने किसी पीड़ित के घर जाकर उनका दुख बांटा है?" 

तेजस्वी यादव ने दोहराया कि RJD बिहार को एक ऐसी सरकार देना चाहती है जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आय और कई अन्य मुद्दों को प्राथमिकता दे, और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में न्याय है न विकास। तेजस्वी यादव ने कहा, "हम बिहार को एक ऐसी सरकार देना चाहते हैं जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आय, सिंचाई हो, सुनवाई हो और कार्रवाई हो। आज न सुनवाई है न कार्रवाई। आज आप कहीं भी जाकर देख लीजिये, भारी भ्रष्टाचार है। नीतीश कुमार जंगल राज की बात करते हैं, लेकिन ऐसे अपराधियों को पैरोल देते हैं जो अपने घर में AK-47 रखते हैं। आज बिहार में न्याय है न विकास... हम हमेशा राज्य की जनता के साथ खड़े रहे हैं।,"


बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले, BJP, जनता दल-यूनाइटेड JD (U) और NDA के अन्य घटक दलों के नेता बिहार के लोगों को लालू प्रसाद के "जंगल राज" की याद दिला रहे हैं, और कह रहे हैं कि सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सहित बुनियादी ढांचे की भारी उपेक्षा हुई थी। RJD नेताओं ने अपनी ओर से कहा है कि लोग बिहार चुनाव में बदलाव के लिए वोट करेंगे और राज्य में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है। (ANI)
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान