
तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन कर दिया है। यह उनकी तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है। बुधवार की सुबह तेजस्वी यादव इस सीट से नामांकन के लिए वैशाली के समाहरणालय पहुंचे, जहां के क्षेत्रों में उनकी सियासी पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती है। तेजस्वी के साथ इस खास मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं, जिन्होंने उनके इस फैसले का समर्थन किया.