
पटनाः बिहार की राजनीति में गुरुवार को नई हलचल मच गई जब राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनता से बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा, “हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर उस हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है।” यह घोषणा उन्होंने अपने नए रोजगार अभियान ‘जश्न-ए-बिहार’ की शुरुआत के दौरान की। तेजस्वी ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी वादा नहीं बल्कि “बिहार के हर घर में सम्मान और रोजगार लौटाने का संकल्प” है।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की जनता बदलाव चाहती है। बेरोजगारी को जड़ से मिटाने का वक्त आ गया है। हम सिर्फ सामाजिक न्याय नहीं, आर्थिक न्याय भी देंगे। जो कहा है, वो करके दिखाया है और जो कह रहा हूँ, वो भी पूरा करूंगा।” तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में उद्योग, फैक्ट्री, कृषि और डेयरी सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को राज्य से बाहर नौकरी ढूंढने की मजबूरी खत्म होगी।
तेजस्वी यादव ने अपने इस रोजगार अभियान का नाम ‘जश्न-ए-बिहार’ रखा है। उनका कहना है कि यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है। तेजस्वी ने कहा, “हम ऐसी सरकार बनाएंगे, जो हर घर में नौकरी और हर हाथ में काम देगी। हमारा लक्ष्य बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है। हम हर घर में सरकारी नौकरी देंगे, लेकिन सिर्फ नौकरी नहीं, काम, विकास और सम्मान का मौका भी देंगे।” उन्होंने कहा कि इस बार की सरकार जनता की सरकार होगी और हर फैसले में जनता की भागीदारी होगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 17 महीने काम किया. उस दौरान हमने 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। हमें खुशी है कि हमने काम किया और 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दीं लेकिन हम खुश हैं, संतुष्ट नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमने 17 महीने में इतना काम किया तो मैं 5 साल में कितना करूंगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है। हमारे पास सभी परिवारों का डेटा है कि किस परिवार के पास नौकरी है और किसके पास नहीं। तेजस्वी ने कहा कि हम जो घोषणा कर रहे हैं वह हमारा संकल्प है कि हम यह काम करेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।