पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अब राजनीति में सरगर्मी अपने चरम पर है। चुनाव आयोग ने कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, दूसरे चरण का 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी। इसी बीच, महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने चुनावी प्लान की झलक दिखा दी है। पार्टी ने 44 सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची लगभग तय कर ली है।
यह सूची सिर्फ नामों का नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव की राजनीतिक सोच, जातीय संतुलन और संगठनात्मक रणनीति का दस्तावेज मानी जा रही है। राजद ने परंपरागत वोटबैंक के साथ-साथ नए सामाजिक समीकरणों और युवा चेहरों को भी जगह दी है।
राजद ने अपने पुराने और मजबूत किले माने जाने वाले क्षेत्रों में अनुभवी और जनाधार वाले नेताओं पर भरोसा जताया है। इन इलाकों में पार्टी का संगठन मजबूत है और पिछले चुनावों में भी यहां राजद का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा था।
तेजस्वी यादव की रणनीति के दूसरे पहलू में नए सामाजिक गठजोड़ और उभरते नेताओं को अवसर देना शामिल है। पार्टी ने इस बार पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के युवा चेहरों को विशेष तरजीह दी है।
राजद की सूची में वे चेहरे भी हैं जो पार्टी के लंबे समय से स्तंभ रहे हैं, चाहे संगठन में हों या जनआंदोलन में। इन दिग्गजों को फिर से मैदान में उतारने का मकसद है अनुभव और स्थिरता का संदेश देना।
इनके अलावा मढ़ौरा से जितेंद्र कुमार राय का नाम भी तय माना जा रहा है।
तेजस्वी यादव इस बार “सामाजिक न्याय प्लस विकास” के एजेंडे को लेकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, राजद की यह प्रारंभिक सूची सिर्फ एक शुरुआत है बाकी सीटों पर नाम महागठबंधन के सीट बंटवारे के बाद तय होंगे। कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट बंटवारे पर चल रही रस्साकशी के बीच, राजद ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है। स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव 2025 में किसी भी हाल में चुनावी पहल अपने हाथ में रखना चाहते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।