प्रचार थमने से पहले तेजस्वी यादव ने लगा दी किसानों और महिलाओं के लिए तोहफों की झड़ी

Published : Nov 04, 2025, 12:16 PM IST
Tejashwi Yadav

सार

तेजस्वी यादव ने चुनाव पूर्व कई गारंटी दीं। इनमें कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाली, महिलाओं को सालाना ₹30,000, और किसानों को मुफ्त सिंचाई बिजली व MSP पर बोनस शामिल है।

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। आज शाम 5 बजे पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा, लेकिन उससे ठीक पहले महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा चुनावी दांव चला दिया। तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनते ही बिहार में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल किया जाएगा। यह सरकारी कर्मचारियों के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है।”

ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो राज्य के सभी सरकारी शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम नई पेंशन स्कीम (NPS) खत्म करेंगे और OPS लागू करेंगे। यह कर्मचारियों का अधिकार है, कोई एहसान नहीं।”

तेजस्वी ने बताया कि देश में 2004 से पहले OPS लागू थी, जिसमें रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन मिलती थी, पेंशन पर महंगाई भत्ता (DA) हर छह महीने में जुड़ता था और पेंशन की राशि पूरी तरह सरकारी ट्रेजरी से दी जाती थी। उन्होंने कहा कि NPS ने इस सुरक्षा को खत्म कर दिया है, इसलिए अब बिहार में OPS बहाल करना वक्त की मांग है।

माई -बहन मान योजना के तहत ₹30,000 की मदद

तेजस्वी ने महिलाओं को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन ‘मां-बहन मान योजना’ के तहत हर माता और बहन के खाते में पूरे एक साल का ₹30,000 ट्रांसफर किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं ने हर मुश्किल वक्त में परिवार को संभाला है अब हमारी बारी है उन्हें सम्मान देने की।

जीविका दीदियों को ₹2000 प्रतिमाह और ब्याज माफी

महागठबंधन की ओर से तेजस्वी ने जीविका दीदी और अनुज समूह की महिलाओं के लिए भी राहत का एलान किया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार जिन जीविका समूहों के जरिए काम कराती है, उन बहनों को ₹2000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। जो महिलाएं कर्ज पर ब्याज चुका रही हैं, उनका ब्याज हम माफ करेंगे।” इसके साथ ही प्रत्येक जीविका दीदी के लिए ₹5 लाख का बीमा कवर देने की भी घोषणा की गई।

कर्मचारियों की पोस्टिंग अब ‘होम डिस्ट्रिक्ट’ से 70 किलोमीटर के भीतर

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के शिक्षक, नर्स, पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारियों को अब अपने घर से बहुत दूर नहीं जाना पड़ेगा। हमारी सरकार बनी तो ट्रांसफर और पोस्टिंग होम डिस्ट्रिक्ट से 70 किलोमीटर के दायरे में की जाएगी। यह इंसाफ की बात है। तेजस्वी ने उदाहरण देते हुए कहा कि “चंपारण की नर्स को जमुई भेज दिया जाता है, जहाँ रहना और खर्च दोनों मुश्किल होता है। हम यह व्यवस्था बदलेंगे।”

किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बोनस का ऐलान

किसानों को लुभाने के लिए तेजस्वी ने कहा कि सिंचाई में इस्तेमाल होने वाली बिजली अब पूरी तरह मुफ्त होगी। अभी सरकार किसानों से 55 पैसा प्रति यूनिट वसूलती है, लेकिन हमारी सरकार इसे शून्य कर देगी। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल के दाम पर बोनस भी मिलेगा। धान पर MSP के ऊपर ₹300 प्रति क्विंटल अतिरिक्त, गेहूं पर MSP के ऊपर ₹400 बोनस दिया जाएगा।

व्यापारियों को भी ‘जनप्रतिनिधि’ का दर्जा

तेजस्वी ने कहा कि राज्य के व्यापार मंडलों के अध्यक्षों और संगठनों के पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि “राज्य के 863 फेक्स दशकों से काम कर रहे प्राविधिक कर्मियों को सहकारिता विभाग के तहत मानदेय भुगतान पर विचार किया जाएगा।”

हम घोषणाएं नहीं, गारंटी दे रहे हैं - तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी वादे नहीं, गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा, “हमने जो कहा, वो करेंगे। OPS बहाल करेंगे, महिलाओं को मान-सम्मान देंगे, किसानों को राहत देंगे और युवाओं को नौकरी। यह हमारी प्रतिबद्धता है, नारा नहीं।” उन्होंने भाजपा और जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि “इन लोगों ने 20 साल में सिर्फ़ वादे किए, हमने हर बार साबित किया कि काम करने का नाम तेजस्वी है।”

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र