पटना पुस्तक मेला: पर्यावरण पर केंद्रित, क्या है खास?

Published : Dec 08, 2024, 03:05 PM ISTUpdated : Dec 09, 2024, 09:34 AM IST
book stall

सार

पटना के गांधी मैदान में 6 से 17 दिसंबर तक पुस्तक मेला लगेगा। इस बार का थीम 'पेड़, जल, जीवन, पर्यावरण को अब बदलना है'। मेले में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम भी होंगे।

पटना न्यूज: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सेंटर फॉर लीडरशिप डेवलपमेंट (CRD) की ओर से इस साल भी पुस्तक मेला लगाया जा रहा है। यह पुस्तक मेला 6 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगा। इस बार इसका थीम 'पेड़, जल, जीवन, पर्यावरण को अब बदलना है' है। इस बार पटना पुस्तक मेला भारत की लोकप्रिय गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा और पद्म श्री से सम्मानित प्रसिद्ध लेखिका उषा किरण खान को समर्पित किया गया है।

पिछले 40 वर्षों से आयोजित हो रहा है पटना पुस्तक मेला

इस पुस्तक मेले का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार  ने किया। पिछले 40 वर्षों से आयोजित हो रहे हैं। इस बार पटना पुस्तक मेला गेट नंबर 5 की ओर अपने पुराने स्थान पर ही लगेगा। पुस्तक प्रेमी गेट नंबर 6 और गेट नंबर 10 से भी गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं। इस बार पटना पुस्तक मेले में तीन गेट से प्रवेश की सुविधा होगी। तीनों गेट पर टिकट काउंटर है.

'बच्चे जैसी कथा कहानी' कार्यक्रम का आयोजन

इस बार बच्चों को प्रेरित करने के लिए यूनिसेफ के सहयोग से 'बच्चे जैसी कथा कहानी' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के प्रसिद्ध कथाकार डॉ. कुमार विमलेंदु बच्चों को कहानियां लिखना सिखाएंगे।

इस बार पटना पुस्तक मेले का उद्देश्य पटना के स्थानीयता को भी याद रखना होगा, इसलिए तीनों गेट का नाम क्रमश: अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड रखा जाएगा। प्रशासनिक भवन को राजेंद्र नगर के नाम से जाना जाएगा, जबकि हमारे मंच को श्रीकृष्ण पुरी और पाटलिपुत्र कॉलोनी के नाम से जाना जाएगा। काला मुइयां कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें

बार डांसर को देख हेडमास्टर का डोला मन, उड़े नोट, मचा बवाल!

गोवा ट्रिप में गूगल मैप्स ने बिहारी परिवार को पहुंचाया कर्नाटक के जंगल!

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA