
जमुई न्यूज: हाड़ कंपा देने वाली सर्द रात में प्रेमी युगल प्रेम में डूबे थे। इसकी जानकारी कुछ ग्रामीणों को हो गई। जब ग्रामीण अचानक प्रेमी युगल के बीच पहुंच गए। दोनों प्रेमी युगल सहम गए और डर गए। ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी युगल को पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई।
मामला जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी उदय मंडल की पुत्री शिवानी कुमारी और खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल के पुत्र उमाशंकर के बीच प्रेम संबंध था। दोनों के बीच पिछले ढाई साल से प्रेम संबंध था।
जानकारी के अनुसार प्रेमी उमाशंकर अपनी प्रेमिका शिवानी कुमारी से मिलने सर्द रात में लखनपुर गांव गया था। दोनों चोरी-छिपे मिल रहे थे। एक दूसरे के प्यार में खोए हुए थे। तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और वे वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और स्थानीय मंदिर में उनकी शादी करा दी।
बताया जा रहा है कि प्रेमी उमाशंकर और प्रेमिका शिवानी कुमारी दोनों बालिग हैं। वहीं प्रेमी ने कहा कि लखनपुर के आसपास के गांव में मेरी रिश्तेदारी है और मैं अक्सर आता-जाता रहता था। इसी बीच मेरी मुलाकात शिवानी कुमारी से हुई और दोनों में प्यार हो गया। उसने बताया कि शिवानी ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था और इसी दौरान ग्रामीणों ने मुझे पकड़ लिया।
ये भई पढ़ें-
50 साल का इंतजार खत्म! बिहार-झारखंड समेत इस देश को जोड़ेगा ये मेगा ब्रिज
बिहार में पर्यटन का नया दौर, यहां बनेगा सरकारी 4 Star होटल, जानें क्या है प्लान
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।