साली के प्यार में पागल हुआ जीजा, खतरनाक प्लान के साथ पत्नी को रास्ते से हटाया

गया में एक व्यक्ति ने अपनी साली से शादी करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने कांट्रैक्ट किलर की मदद से पत्नी की हत्या करवाई और बीमा का पैसा हड़पने की योजना बनाई थी।

गया न्यूज: बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां साली के प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी। उसने अपनी पत्नी की हत्या कांट्रैक्ट किलर से करवा दी। इतना ही नहीं वो बीमा कंपनियों को भी चूना लगाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसकी रची साजिश को नाकाम कर दिया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गया पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है। ये मामला लूटपाट के बाद हुई हत्या का है, जिसकी जांच में गया पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी की हत्या की जांच कर रही थी। 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधी बिगहा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुदी बाजार के बीच एक दंपत्ति से लूटपाट हुई थी। लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Latest Videos

साली से करना चाहता था शादी

इस मामले को सुलझाने के साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। जांच में पता चला है कि भदवर थाना के भोखा निवासी व्यवसायी पंकज कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या एक कांट्रैक्ट किलर की मदद से इसलिए कराई थी, क्योंकि वह अपनी साली से अवैध संबंध को शादी में बदलना चाहता था और उसकी पत्नी इस राह में बाधक बन रही थी।

पत्नी को कैसे मरवाया

इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार का अपनी साली से विवाहोत्तर संबंध था और वह उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था। इसके लिए उसने महीनों पहले अपनी पत्नी को रास्ते से हटाकर साली से शादी करने की योजना तैयार की थी। पत्नी को रास्ते से हटाकर पंकज न सिर्फ अपनी साली को घर लाना चाहता था, बल्कि बीमा कंपनी से धोखाधड़ी कर मोटी रकम हड़पने की नीयत से छह माह पहले अपनी पत्नी के नाम पर पांच-पांच लाख का दो बीमा भी करा लिया था। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बीमा कंपनी का पैसा सुरक्षित बच गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
Pujari Granthi Samman Yojana : हर माह 18000 रुपए, Delhi Election से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक