कुत्ते-मुर्गे के झगड़े में बुजुर्ग की मौत, अरवल में दहशत

Published : Dec 06, 2024, 02:40 PM IST
newborn baby murder

सार

अरवल में एक कुत्ते और मुर्गे के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। मारपीट में एक बुजुर्ग की जान चली गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अरवल न्यूज: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब बदमाश किसी घटना को अंजाम न देते हों. इसी कड़ी में एक ताजा मामला अरवल से सामने आया है. जहां कुत्ते और मुर्गे के बीच हुए विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

पालतू कुत्ते ने पड़ोसी की मुर्गी का किया शिकार

जानकारी के मुताबिक, अरवल जिले के मेहदिया थाना क्षेत्र के राजखरसा गांव में हुई मारपीट में 65 वर्षीय रामलायक राजवंशी की मौत हो गई। यहां एक परिवार के पालतू कुत्ते ने पड़ोसी की मुर्गी का शिकार कर लिया। इसके बाद दोनों पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों के बीच लाठी-डंडे चले और धारदार हथियार से भी हमला किया गया। इसमें वृद्ध की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

कुत्ते ने मुर्गे को खाया

बताया जा रहा है कि राजखरसा गांव निवासी रामलायक राजवंशी के मुर्गे को संजय यादव के कुत्ते ने खा लिया था। इसके बाद राजवंशी के घर की महिलाएं संजय के घर की महिलाओं से भिड़ गईं। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। कुल्हाड़ी लगने से वृद्ध घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। एक पक्ष से जुगल राजवंशी, अमरेश कुमार, रामेश्वर राजवंशी व महेश राजवंशी तथा दूसरे पक्ष से संजय की बेटी व पत्नी सहित गिरधर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी गिरफ्तार

मेहंदिया थाने की पुलिस ने आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल अपने दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचीं। राज खरसा गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी