
Sasur Bahu News: कहते हैं शादी के बाद लड़की का अपना घर ही उसका ससुराल होता है। लेकिन बिहार के पूर्णिया में एक महिला शादी के बाद बार-बार अपने मायके जाती थी। वहां महीनों रहती और फिर वापस ससुराल आ जाती। जब उसके ससुराल वाले इसका कारण पूछते तो वह टाल-मटोल करती। लेकिन उसके ससुर को अपनी बहू का बार-बार मायके जाना नागवार गुजरा।
जब उन्होंने इसके पीछे की वजह जानी तो पता चला कि उनकी बहू के मायके में दूसरे मर्दों से अवैध संबंध हैं, और फिर क्या था, एक दिन जब बहू मायके से ससुराल लौटी तो उसके ससुर ने उससे सख्ती से पूछा- वहां किससे मिलती हो? आरोप है कि यह सुनते ही बहू भड़क गई। उसने उन्हें गालियां दीं, फिर वह फिर अपने मायके चली गई। इसके बाद बहू ने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया। अब वह दोनों बच्चों की कस्टडी की मांग कर रही है।
इधर, ससुराल वालों ने भी कोर्ट की शरण ली है। उनका आरोप है कि उनकी बहू के दूसरे पुरुषों से संबंध हैं। वह बार-बार मायके जाती है। जब उसे समझाया जाता है तो वह गाली-गलौज करने लगती है। मामला रौटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित परिवार ने कोर्ट में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। परिवार ने बच्चों और घर की सुरक्षा के लिए कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है।
ससुर की ओर से कोर्ट को दिए गए आवेदन में बताया गया कि उनके बेटे की शादी करीब 10 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार किशनगंज जिले की एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी के दो बच्चे हुए। परिवार का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही बहू का व्यवहार संदिग्ध हो गया था। ससुर ने आरोप लगाया कि बहू अक्सर मायके जाने लगी और कई बार तो वह बच्चों को लेकर अकेली ही चली जाती थी। जब परिवार ने समझाने की कोशिश की तो वह गाली-गलौज करने लगी। ससुराल वालों ने उस पर गलत आचरण काआरोप लगाया है और दावा किया है कि उसके कई लोगों से अवैध संबंध हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।