अगले 2 दिनों तक बिहार के इस जिले में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Published : May 30, 2025, 12:22 AM IST
Heavy Rain Alert

सार

Bihar Rain Alert: मुजफ्फरपुर में गर्मी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। तेज धूप, उमस और चिलचिलाती हवाओं ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। विभाग का कहना है कि 30 और 31 मई को शहर में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

Bihar Rain Alert: मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। गुरुवार को पूरे दिन तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। झुलसाने वाली गर्मी ने न सिर्फ सड़कों की रफ्तार धीमी कर दी, बल्कि बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। लोग सुबह से ही तेज धूप से बचने की कोशिश करते नजर आए।

इस जिले में रहा सबसे ज्यादा तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इस गर्मी के बीच 13.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा ने कुछ हद तक राहत जरूर दी, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं पाई।

गर्मी का असर इतना ज्यादा रहा कि शहर की सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। दोपहर के समय दुकानें भी खाली नजर आईं और बाजारों में खरीदारों की संख्या काफी घट गई। स्कूल जाने वाले बच्चों, कामकाजी लोगों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप की GF के भाई को पार्टी से मिला झटका, 6 साल के लिए किया निष्कासित

30 और 31 मई को हल्की बारिश की संभावना

हालांकि, राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों यानी 30 और 31 मई को हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जब तक बारिश नहीं होती, तब तक लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। धूप में बाहर निकलने से बचें, खासकर दोपहर 12 से 3 बजे के बीच। बच्चों और बुजुर्गों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान