
यह वीडियो बिहार चुनाव 2025 की सबसे बड़ी राजनीतिक रैलियों और नेताओं के तीखे बयानों पर आधारित है। दरभंगा, सहरसा, दीघा और सीतामढ़ी से लेकर पूरे बिहार में एनडीए के स्टार प्रचारक — पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह — विपक्ष पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कभी “पप्पू-टप्पू-अप्पू” तो कभी “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे तीखे हमले बोले गए। जानिए बिहार की सियासत में इस बार कौन बाज़ी मारेगा — क्या एनडीए फिर से लौटेगा या विपक्ष करेगा वापसी?