
गया. बिहार के गया जिले में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ। 70 साल के बजुर्ग ने अपने से 45 साल छोटी महिला यानि 25 की लड़की से शादी की। यह मैरिज दोनों की मर्जी से हुई है, जिसे पूरे रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया। इसमें गांववाले गवाह और घराती-बराती बने थे। प्रदेशभर में इस शादी की चर्चा है।
ना बैंड था और ना बाजा..गांववाले बाराती बन कर रहे थे डांस
दरअसल, यह विवाह गया जिले के नूरानी बैदा गांव में हुआ। दूल्हा मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी थे। दुल्हन थी रेशमा परवीन। रेशमा गया के इस्लामनगर की रहने वाली है। बता दें, यह विवाह बेहद सादगी से संपन्न हुआ। ना तो बैंड था और ना ही बाजा...बस गांव के लोग ही बाराती बनकर नाच-गाना कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है।
जानें क्यों सलीमुल्लाह ने 70 साल की उम्र में किया निकाह
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले मोहम्मद सलीमुल्लाह नूरानी की पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद से दुखी रहने लगा। पत्नी की कमी को पूरी करने और घर को संभालने के लिए उन्होंने यह निकाह किया। पहली बीवी से सलीमुल्लाह को दो बच्चे हैं, जो इनके पास रहते हैं।
दुल्हन ने कहा- बुजुर्ग दूल्हा कुबूल है...
विवाह के बाद मीडिया ने जब दुल्हन रेशमा से सवाल किया कि आपने एक बुजुर्ग से निकाह क्यों किया? क्या आपके साथ कोई जबरदस्ती की गई थी। दुल्हन ने कहा- मैंने अपनी मर्जी से निकाह किया है। वहीं सलीमुल्लाह का कहना था कि शादी की कोई उम्र नहीं होती है, इंसान किसी भी एज में विवाह कर सकता है। बस लड़की की मर्जी होनी चाहिए। मेरी देखरेख करने वाला कोई नहीं बचा था, इसलिए मैंने यह निकाह किया।
यह भी पढ़ें-एक झटके में करोड़पति बना MP का यह मजदूर, सिर्फ खर्च किए थे 200 रुपए
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।