टिकट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का पार्टी की धज्जियां उड़ाने वाला ऑडियो लीक-सुनें...

Published : Oct 19, 2025, 06:39 PM IST
Viral Audio

सार

बिहार कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर विवाद छिड़ गया है। विधायक अफाक आलम का एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें टिकट कटने पर सवाल उठाए गए हैं। आलम ने ₹2.70 करोड़ में टिकट बेचने और बाहरी नेता पप्पू यादव के हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा बवंडर मच गया है। दरभंगा जिले की कस्बा विधानसभा सीट से सिटिंग कांग्रेस विधायक अफाक आलम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के बीच की एक कथित फोन बातचीत (ऑडियो क्लिप) सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इस ऑडियो में बिहार कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति, टिकट बंटवारे में कथित “खरीद-फरोख्त” और बाहरी नेताओं के हस्तक्षेप के बड़े आरोप सामने आए हैं।

खेल, हाथी-घोड़ा सब हो रहा है…

वायरल ऑडियो में कथित तौर पर विधायक अफाक आलम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम से पूछते सुनाई दे रहे हैं कि उनका टिकट आखिर क्यों रोका गया। इस पर राजेश राम जवाब देते हैं, “हम साइन-वगैरह जितना था उतना कर दिए हैं, लेकिन अब ये जो है वो प्रभारी जी के पास है… कोई मुकतू और इरफान है… खेल, हाथी-घोड़ा सब हो रहा है।” इस बातचीत में “हाथी” और “घोड़ा” के रूप में दो नामों का ज़िक्र हुआ, हाथी यानी पप्पू यादव और घोड़ा यानी पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू। ऑडियो के मुताबिक, अफाक आलम का टिकट आख़िरी वक्त में काटकर इरफान नामक उम्मीदवार को दे दिया गया, जो पहले कांग्रेस की स्थानीय समिति का चुनाव भी हार चुके थे।

 

2.70 करोड़ में बिका टिकट

अफाक आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑडियो की पुष्टि की और कांग्रेस हाईकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मेरे टिकट के बदले ₹2.70 करोड़ में सौदा हुआ है। मुझे साफ कहा गया कि ‘पैसा लाओ तो टिकट पक्का’। जब मैंने मना किया, तो टिकट इरफान को दे दिया गया। अब पार्टी में विचारधारा नहीं, पैसे का खेल हो रहा है।” अफाक ने आगे कहा कि वह 1990 से कांग्रेस से जुड़े हैं, जनता के बीच लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अब पार्टी “दलालों और फ्रॉड लोगों” के कब्जे में चली गई है।

हाथी ने घोड़े पर दबाव बनाया-अफाक का नया दावा

विधायक ने यह भी कहा कि पप्पू यादव (हाथी) ने कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू (घोड़ा) पर दबाव बनाकर टिकट दिलवाया। “पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं, फिर भी वे पार्टी के झंडे तले टिकट बंटवाने का काम कर रहे हैं। यह कांग्रेस के इतिहास का सबसे बड़ा शर्मनाक अध्याय है।” उन्होंने सवाल उठाया, “अगर कांग्रेस अपने ही विधायकों को काटकर बाहरी लोगों को टिकट देगी, तो जनता उस पार्टी पर भरोसा क्यों करेगी?”

राहुल गांधी को हस्तक्षेप करना चाहिए” – विधायक का सीधा संदेश

अफाक आलम ने कहा कि अब यह मामला राहुल गांधी तक जाएगा। “राहुल जी को खुद देखना चाहिए कि उनके भरोसेमंद नेता टिकट बेच रहे हैं। कांग्रेस में अब कार्यकर्ता नहीं, बिचौलिये चल रहे हैं। अगर पार्टी में सफाई नहीं हुई तो हम भी अगला कदम सोचेंगे।”

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान