
Gaighat Assembly Election 2025: गायघाट विधानसभा चुनाव 2025 में जनता दल (यूनाइटेड) की कोमल सिंह जीत गई हैं। उन्हें 108104 वोट मिले। उन्होंने 23417 वोटों से राष्ट्रीय जनता दल के निरंजन रॉय को हराया। उन्हें 84687 वोट मिले। गायघाट विधानसभा सीट (Gaighat Vidhan Sabha Seat), बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक बेहद अहम सीट मानी जाती है। यहां 2010 से 2020 तक के तीन विधानसभा चुनावों ने दिखा दिया है कि यह क्षेत्र कभी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तो कभी जनता दल (यूनाइटेड -JDU) के साथ खड़ा होता है। इस सीट पर अब तक आरजेडी और जेडीयू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है, जबकि 2010 में भाजपा (BJP) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार वीणा देवी (Veena Devi) ने जीत हासिल की।
खास बात: यह चुनाव भाजपा के लिए अहम साबित हुआ क्योंकि इससे पहले इस सीट पर आरजेडी की पकड़ मानी जाती थी।
2015 में जेडीयू के महेश्वर प्रसाद यादव (Maheshwar Prasad Yadav) ने जीत दर्ज की और भाजपा को हराकर यह साबित किया कि एनडीए का असर यहां मजबूत है।
खास बात: इस चुनाव में जेडीयू ने मतदाताओं का भरोसा जीतकर बड़ा उलटफेर किया।
2020 के चुनाव में जनता ने फिर रुख बदला और आरजेडी उम्मीदवार निरंजन राय (Niranjan Roy) को जिताकर अपनी खोई जमीन वापस दिला दी।
खास बात: इस जीत ने आरजेडी को गायघाट में फिर से मज़बूत कर दिया और साफ कर दिया कि मतदाता अब भी बदलाव चाहते हैं।
नोट: निरंजन राय स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की है। उनके खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास कुल 2.55 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके ऊपर 75.69 लाख रुपए का लोन है।
गायघाट विधानसभा की राजनीति में आरजेडी और जेडीयू का संघर्ष सबसे अहम है। यहां का चुनावी इतिहास यह बताता है कि मतदाता कभी एनडीए तो कभी महागठबंधन के साथ खड़े होते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।