
Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर चर्चा जोरों पर है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने इस विधेयक पर अपनी रिपोर्ट राज्यसभा में गुरुवार को पेश की। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराव देखने को मिला। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने सरकार की ओर से इस रिपोर्ट का समर्थन किया, जबकि विपक्ष ने इसे पूरी तरह नकार दिया। इस रिपोर्ट में देशभर में वक्फ संपत्तियों की जानकारी डिटेल में दी गई है, जिसमें बिहार का भी बड़ा जिक्र है। आइए जानते हैं कि बिहार में वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीन है।
बिहार में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी कितनी?
JPC रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में वक्फ बोर्ड के पास करीब 29,000 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत अरबों रुपये में आंकी जा रही है। शिया वक्फ बोर्ड के पास 5,000 बीघा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 24,000 बीघा जमीन है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार, शिया वक्फ बोर्ड के पास 1,672 और सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 6,480 परिसंपत्तियां हैं। बिहार में 9,273 कब्रिस्तान चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 8,774 कब्रिस्तानों की घेराबंदी पूरी हो चुकी है। 367 कब्रिस्तानों पर काम जारी है। 132 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की योजना बनाई जा रही है।
वक्फ के पास कितनी भूमि? किस राज्य में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति?
2022 में पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रिपोर्ट जारी की थी। इसके अनुसार, वक्फ के पास पूरे देश में 7,85,934 संपत्तियां हैं। वक्फ संपत्तियों के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। पश्चिम बंगाल के पास 80,480 और तमिलनाडु में 60,223 संपत्तियां हैं।
वक्फ बोर्ड: भारत का तीसरा सबसे बड़ा जमीनों का मालिक
वक्फ बोर्ड के पास करीब 9 लाख एकड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा भूस्वामी है। वैसे देश में सबसे ज्यादा जमीन भारतीय रेलवे और भारतीय सशस्त्र बल (सेना, एयरफोर्स, नेवी) के पास है। आपको बता दें कि भारत में पहला वक्फ कानून 1954 में आया था। नेहरू सरकार में वक्फ बोर्ड को वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।