
बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आज 1 दिसंबर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। किसी ने हिंदी तो किसी ने मैथली तो किसी ने भोजपुरी भाषा में शपथ ली। लेकिन इस दौरान एक महिला विधायक विभा देवी ऐसी भी थीं जो ठीक से हिंदी में शपथ पत्र नहीं पढ़ पाईं, उन्होंने पास बैठी विधायक मनोरमा देवी से बताने को कहा, आखिर में किसी घबराते हुए उन्होंने अटक-अटक के शपथ ली।
दरअसल, नीतीश सरकार में विधायक बनीं विभा देवी ठीक से हिंदी का एक पैरा भी ठीक से नहीं पढ़ पाईं। वह हर लाइन में अटक रही थीं। जब वह कुछ शब्दों को ठीक से नहीं बोल सकीं तो उन्होंने पास में बैठी विधायक मनोरमा देवी से धीमे से कहा"ए मनोरमा, बता ना यार!" इसके बाद मनोरमा देवी फुसफुसा के बता रही थीं, तब जाकर विभा देवी दोहराते हुए शपथ पूरी की। इस दौरान सदम में मौजूद सभी नेता उनकी तरफ दे
बता दें कि महिला विधायक विभा देवी बिहार के बाहुबली राजबल्लभ की पत्नी हैं। जो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से नवादा विधानसभा से चुनाव जीती हैं। वह इससे पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में रह चुकी हैं। वो आरजेडी के टिकट पर साल 2020 में नवादा से विधायक रह चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वह आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुई थीं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।