RJD विधायक के भाई का सरेंडर, एम्स फायरिंग में क्या है कनेक्शन?

Published : Dec 19, 2024, 06:26 PM IST
RAID

सार

RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने पटना एम्स फायरिंग मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने उनके घर छापेमारी कर अवैध हथियार और नकदी बरामद की थी।

पटना न्यूज: बिहार की सबसे बड़ी मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी विधायक के भाई से तार जुड़ने की बात सामने आ रही है। पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने आज सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले सुबह पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर अवैध हथियार भी जब्त किए थे।

पुलिस ने उनके घर पर चिपकाया नोटिस

जानकारी के मुताबिक, विधायक रीतलाल राय के भाई पिंकू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उन पर पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग करने और उन्हें धमकाने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर नोटिस भी चिपकाया था और सरेंडर करने को कहा था, लेकिन उन्होंने उस वक्त कुछ नहीं किया, जिसके बाद आज उन्होंने सरेंडर कर दिया है।

पिंकू यादव के ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि इससे पहले RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और इस छापेमारी में तीन बंदूकें बरामद हुई। जिसका कोई लाइसेंस नहीं है। अब पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। इसके अलावा इस छापेमारी में 11 लाख से अधिक रुपए बरामद किए गए हैं।

नोट गिनने वाली मशीन भी जब्त

इसके अलावा नोट गिनने वाली मशीन भी जब्त की गई है। इसके अलावा इस पुलिस छापेमारी में बड़ी संख्या में पुराने स्टांप बरामद किए गए हैं और इसके अलावा जमीन से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं। उसे भी जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने कई वित्तीय दस्तावेज भी बरामद किए हैं जिसमें पैसों के लेन-देन की बात है। इसके साथ ही पुलिस ने वहां से कई और संदिग्ध सामान भी बरामद किए हैं।

अपराधिक मामला

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे। इसी दौरान खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर बाइक सवार अपराधियों ने उनकी कार पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। खगौल पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। जबकि पिंकू घटना के बाद पटना से फरार हो गया था।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान