
Yellow Alert In Bihar: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि 21 अप्रैल तक सुपौल, कटिहार, किशनगंज, अररिया, और पूर्णिया जिलों के कुछ इलाकों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि राज्य के कुछ हिस्सों में 25 और 26 अप्रैल को लू की स्थिति बन सकती है। अगले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके कारण दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी का असर महसूस किया जाएगा। बीते 24 घंटों की बात करें तो रोहतास बिहार का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद औरंगाबाद रहा, जहां तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें: बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4,500 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी और कैसे करें आवेदन
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।