सिवान, बिहार — बिहार चुनावी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने ब्रिटिशों की परंपरा को अपनाते हुए बिहार को पिछड़ा बनाया और आरजेडी के शासनकाल में “अपहरण एक इंडस्ट्री बन गया था।” उन्होंने आगे कहा कि यूपी में जिस तरह माफियाओं को “बुलडोज़र से टुकड़े-टुकड़े” किया गया, वैसा ही अब बिहार में भी होगा। योगी ने चेतावनी दी — “जो माफिया फिर से सिर उठाना चाहेंगे, उनके लिए नर्क के दरवाज़े खोल दिए गए हैं।”