Begusarai Crime News: मकई के खेत में मिली एक हाथ वाली लाश, घर से बुलाकर मारी गोली फिर हाथ लेकर भागे अपराधी

Published : Jun 22, 2025, 11:07 PM IST
uttara pradesh crime

सार

Crime News: बेगूसराय में युवक को घर से अगवा कर गोली मारकर हत्या, बायां हाथ भी काटा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

Begusarai News: जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेखौफ बदमाशों ने 22 जून 2025 की रात एक युवक को उसके घर से अगवा कर लिया, फिर खेत में ले जाकर गोली मार दी और बायां हाथ काट दिया। मृतक की पहचान चकबल्ली दियारा निवासी रामदेव महतो के 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है।

घर से बुलाकर ले गए थे

करण कुमार रात में घर पर खाना खा रहा था, तभी तीन-चार बाइक पर सवार पांच बदमाश आए और उसे बुलाकर ले गए। परिजनों के मुताबिक, कुछ ही देर में खबर आई कि दुर्गा स्थान के पास उसे गोली मार दी गई है। अगले दिन जब परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव जगतपुरा गांव के बीच मकई के खेत में मिला।

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

युवक का शव देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सभी लोग शव को लेकर आरोपी मुरारी कुमार के घर पहुंचे और पांच घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की और पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बनाया। डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि घटना में शामिल एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गांव में पसरा संन्नाटा

अन्य आरोपियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि करण मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। किसी पुरानी रंजिश के चलते उसे बुलाकर ले जाया गया। इस जघन्य हत्याकांड से गांव में भय और गुस्से का माहौल है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान