छत्तीसगढ़ में PM मोदी की रैली में शामिल होने जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, BJP के 2 कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत

Published : Jul 07, 2023, 10:25 AM ISTUpdated : Jul 07, 2023, 10:41 AM IST
2 BJP workers killed in bus accident at PM Modi rally in Chhattisgarh

सार

छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा टकराई। इस हादसे में भाजपा के 2 कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत हो गई।

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा टकराई। इस हादसे में भाजपा के 2 कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत हो गई। बस सूरजपुर जिले से रवाना हुई थी, तभी बिलासपुर में हादसे का शिकार हो गई।

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की रैली, सूरजपुर बस हादसा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर को रवाना हुए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं की यह लग्जरी बस बिलासपुर जिले में अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बस में 40 कार्यकर्ता बैठे थे। हादसे में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 4 से 5 बजे के बीच हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट

इस हादसे में जयनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाल गांव जमदई निवासी 30 वर्षीय सज्जन और 55 वर्षीय रूपदेव के अलावा ड्राइवर अकरम की मौत हो गई। हादसे में विश्रामपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता सहित 5 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल भेजा। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिस समय यह हादसा हुआ, तब बारिश हो रही थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से बस के ड्राइवर को आगे खड़ा हाईवा नहीं दिखा और टक्कर हो गई।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने tweet किया- प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। 3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें

SDM ज्योति मौर्य के पुलिस अफसर मनीष दुबे के 'रिश्ते' पर उंगुलियां उठाकर पति आलोक ने बरपा दिया हंगामा, जानिए स्टोरी में नया ट्विस्ट

शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित के धोए पैर, CM ने कहा- मन दुखी है, आपसे माफी मांगता हूं

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति