छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा टकराई। इस हादसे में भाजपा के 2 कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत हो गई।
सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा टकराई। इस हादसे में भाजपा के 2 कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत हो गई। बस सूरजपुर जिले से रवाना हुई थी, तभी बिलासपुर में हादसे का शिकार हो गई।
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की रैली, सूरजपुर बस हादसा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर को रवाना हुए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं की यह लग्जरी बस बिलासपुर जिले में अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बस में 40 कार्यकर्ता बैठे थे। हादसे में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 4 से 5 बजे के बीच हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट
इस हादसे में जयनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाल गांव जमदई निवासी 30 वर्षीय सज्जन और 55 वर्षीय रूपदेव के अलावा ड्राइवर अकरम की मौत हो गई। हादसे में विश्रामपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता सहित 5 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल भेजा। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिस समय यह हादसा हुआ, तब बारिश हो रही थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से बस के ड्राइवर को आगे खड़ा हाईवा नहीं दिखा और टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने tweet किया- प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। 3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
यह भी पढ़ें