
22 Naxalites killed in Chhattisgarh: (बीजापुर): छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है, और बुधवार को तेलंगाना की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 22 से ज्यादा नक्सली सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हो गए। अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित कर्गेगुट्टा पहाड़ी के जंगल में बुधवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 22 से ज्यादा नक्सली सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हो गए, और इस इलाके में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
बस्तर इलाके में शुरू किया गया "ऑपरेशन संकल्प" नाम का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है, जिसमें नक्सल विरोधी विभिन्न इकाइयों के लगभग 24 हजार जवान शामिल थे। इस इलाके में 21 अप्रैल से ही जवान माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे। इसके साथ ही अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 168 हो गई है।
उपाध्यक्ष की मौत: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्गेगुट्टा पहाड़ी पर सोमवार को मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक महिला नक्सली को मार गिराया गया। इसी दौरान, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की बेनपल्ली ग्राम पंचायत के उपाध्यक्ष मुचकी राम की नक्सलियों ने हत्या कर दी। इसके साथ ही इस साल बस्तर के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने कुल 9 लोगों की जान ले ली है। वहीं दूसरी ओर, तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में मंगलवार को 14 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
26 नक्सलियों का आत्मसमर्पण: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कम से कम 26 नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके साथ ही जिले में 2020 के बाद से अब तक 953 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों ने खोखले और अमानवीय नक्सली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘आत्मसमर्पण करने वालों में राजेश कश्यप पर 3 लाख रुपये, कोसा माडवी और छोटू कुंजम पर क्रमशः 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था’।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।