
दांतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 28 नक्सलियों को मार गिराया। यह हाल के वर्षों में एक ही घटना में मारे गए नक्सलियों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही इस साल छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 185 हो गई है। इस कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'यह नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए डबल इंजन सरकार की ताकत का उदाहरण है।'
क्या हुआ?: नारायणपुर- दंतेवाड़ा जिला सीमा पर स्थित अबूजमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान में जुटी थी। दोपहर 1 बजे के आसपास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। कुछ घंटों बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। इसके बाद जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो उन्हें 28 नक्सलियों के शव बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए गए हैं।
कामयाबी कैसे मिली?: नक्सल प्रभावित बस्तर समेत अन्य प्रमुख वन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने इस साल अपने कैंपों की संख्या बढ़ा दी है। इससे नक्सलियों की आवाजाही और लोगों से उनका संपर्क कम हुआ है। इसके अलावा, जंगलों के भीतर फॉरवर्ड कैंप स्थापित करने से अभियान को अंजाम देना आसान हुआ है। यही वजह है कि इस साल अब तक 185 नक्सली सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।