छत्तीसगढ़ में एक ही दिन 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, जानें कामयाबी की इनसाइड कहानी

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 28 नक्सलियों को मार गिराया। यह हाल के वर्षों में एक ही घटना में मारे गए नक्सलियों की सबसे बड़ी संख्या है। 

rohan salodkar | Published : Oct 5, 2024 4:55 AM IST

दांतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 28 नक्सलियों को मार गिराया। यह हाल के वर्षों में एक ही घटना में मारे गए नक्सलियों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही इस साल छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 185 हो गई है। इस कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'यह नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए डबल इंजन सरकार की ताकत का उदाहरण है।'

क्या हुआ?: नारायणपुर- दंतेवाड़ा जिला सीमा पर स्थित अबूजमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान में जुटी थी। दोपहर 1 बजे के आसपास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। कुछ घंटों बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। इसके बाद जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो उन्हें 28 नक्सलियों के शव बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एके-47 राइफल, एसएलआर जैसे हथियार बरामद किए गए हैं।

Latest Videos

 

कामयाबी कैसे मिली?: नक्सल प्रभावित बस्तर समेत अन्य प्रमुख वन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने इस साल अपने कैंपों की संख्या बढ़ा दी है। इससे नक्सलियों की आवाजाही और लोगों से उनका संपर्क कम हुआ है। इसके अलावा, जंगलों के भीतर फॉरवर्ड कैंप स्थापित करने से अभियान को अंजाम देना आसान हुआ है। यही वजह है कि इस साल अब तक 185 नक्सली सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी