महाकुंभ स्नान करने जा रहे इंस्पेक्टर समेत परिवार के 6 लोगों की मौत, क्या थी वजह

Published : Feb 03, 2025, 11:04 AM IST
accidnet

सार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। कार और ट्रेलर की टक्कर में पुलिस इंस्पेक्टर, उनकी मां, पत्नी, बेटा समेत परिवार के सदस्य और नौकरानी की जान चली गई।

रायपुर न्यूज: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में क्रेटा और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। कार में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में छत्तीसगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर, उनकी मां, पत्नी और बेटे समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों के शव कार में भी फंस गए थे। शवों को बाहर निकालने के लिए कार को काटा गया। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के रहने वाले थे। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का एक जवान भी शामिल था। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में गंगा स्नान करने जा रहा था। हादसा ​​​​वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे के रानीताली इलाके में हुआ।

ये भी पढ़ें- Big News: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान का था परिवार

कार छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात रवि प्रकाश मिश्रा की थी। वह अपनी मां ऊषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और नौकरानी दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज जा रहे थे। कार को ड्राइवर चला रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। मदद के लिए पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तेज रफ्तार में था ट्रेलर

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा रात करीब 8 बजे हाथीनाला थाना क्षेत्र के पास हुआ। जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में आ गया। इसी दौरान छत्तीसगढ़ नंबर की एक कार आ रही थी और ट्रेलर उससे टकरा गया। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ये मेरा बच्चा नहीं...और कर दिया गर्भवती की हत्या, दोनों ने मंदिर में की थी शादी 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति