ये मेरा बच्चा नहीं...और कर दिया गर्भवती की हत्या, दोनों ने मंदिर में की थी शादी

Published : Feb 01, 2025, 01:39 PM IST
pregnant woman was murdered

सार

सरगुजा में लिव-इन पार्टनर ने 8 महीने की गर्भवती प्रेमिका की हत्या की। शादी के बाद भी प्रेमी को प्रेमिका के चरित्र पर शक था।

सरगुजा न्यूज: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हत्या का मामला सामने आया है। यहां लिव-इन में रह रहे एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। लड़की 8 महीने की गर्भवती थी। जानकारी के मुताबिक, दोनों ने डेढ़ महीने पहले मंदिर में शादी भी की थी। शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे लेकिन इसके बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा- ये मेरा बच्चा नहीं है। तुम्हारा किसी और से अफेयर चल रहा है, इसी बात पर बहस बढ़ गई और प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी।

जयपुर गांव का है मामला

मामला दरिमा थाना क्षेत्र के जयपुर गांव का है। आरोपी का नाम अनिल सिंह यादव है। प्रेमिका अपने प्रेमी से 3 साल बड़ी थी। दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी शादी के लिए बालिग नहीं था। इसलिए दोनों ने शादी नहीं की। बालिग होने के बाद युवक ने लड़की से शादी कर ली और दोनों साथ रहने लगे। हालांकि प्रेमी को प्रेमिका के चरित्र पर शक था।

गांव जाने की बात कहकर निकली थी प्रेमिका

28 जनवरी की रात करीब 8 बजे प्रेमिका ने प्रेमी से कहा कि वह अपने गांव जा रही है। घर से फोन आया है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। प्रेमी अनिल अपनी प्रेमिका से कहने लगा कि तुम्हारे गर्भ में जो बच्चा है वह उसका नहीं है। विवाद होने पर अनिल ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- पत्नी के बॉस को पति ने ऐसे सिखाया सबक, पहले ली ट्रेनिंग फिर उड़ा दी कार

पहले भी हुआ था विवाद

प्रेमिका के गर्भवती होने की बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। विवाद के बाद प्रेमिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद थाने में समझौता हो गया था। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। हालांकि इसके बाद भी प्रेमी को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है।

मामले की जानकारी देते हुए सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि शव एक खेत में मिला था। उसके बाद संदिग्धों से पूछताछ में प्रेमी का नाम सामने आया। प्रेमी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- सेल्फी की वजह से मारा गया 1 करोड़ इनामी नक्सली, पेपर पढ़कर शव लेने पहुंचा ससुर

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़