पत्नी के बॉस को पति ने ऐसे सिखाया सबक, पहले ली ट्रेनिंग फिर उड़ा दी कार

Published : Jan 30, 2025, 02:58 PM IST
car blast

सार

भिलाई में कार बम धमाके के पीछे पत्नी पर शक करने वाले कंप्यूटर इंजीनियर का हाथ। बॉस को सबक सिखाने के लिए यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर रची साजिश।

Chhattisgarh News: कहते हैं कि इंसान के दिमाग में सबसे खतरनाक चीज होती है 'शक', क्योंकि यही शक किसी बड़ी घटना को जन्म दे सकता है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने आया है, जहां एक दिन पहले मंगलवार को एक कार में जोरदार बम धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और लोग डर गए। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में एक कंप्यूटर इंजीनियर को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए, आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर उसके बॉस से अवैध संबंध होने का शक था, इसलिए उसने बॉस को सबक सिखाने के लिए उसकी कार में बम लगाया और धमाका कर दिया। मंगलवार को कार में किया गया था ब्लास्ट

पत्नी पर बॉस के साथ अवैध संबंध का शक

दरअसल, मंगलवार शाम 28 जनवरी को शहर के बिल्डर प्रकाश महोबिया के भतीजे संजय बुंदेला की कार में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया, क्योंकि धमाका जोरदार था। संजय बुंदेला ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार की फोरेंसिक टीम से जांच कराई, तो उसने पुलिस को बताया कि बारूद से धमाका हुआ था। शाम तक पुलिस ने भिलाई के कंप्यूटर इंजीनियर देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया, और पूरे मामले का खुलासा हो गया। उसने बताया कि उसकी पत्नी पूजा सिंह संजय बुंदेला की कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करती है, देवेंद्र को अपनी पत्नी पर संजय बुंदेला से अवैध संबंध होने का शक था।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में नहीं जीत सका केस, 21 दिन बाद किया पिता का अंतिम संस्कार

पत्नी को नौकरी के लिए किया था मना

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में देवेंद्र ने बताया कि पूजा को नौकरी से निकाल दिया गया था, लेकिन बाद में संजय ने महिला को फिर से काम पर रख लिया, जिससे देवेंद्र का शक और भी बढ़ गया, देवेंद्र ने संजय से उसकी पत्नी को नौकरी पर न रखने को भी कहा, वहीं उसने अपनी पत्नी पर भी संजय के साथ काम न करने का दबाव बनाया, लेकिन पत्नी नहीं मानी और वह संजय की कंपनी में काम करती रही, जिससे देवेंद्र का गुस्सा और बढ़ गया।

यूट्यूब से ट्रेनिंग लेने के बाद किया धमाका

देवेंद्र ने बताया कि वह संजय को सबक सिखाना चाहता था, इसलिए उसने उसकी कार में धमाका करने की योजना बनाई। देवेंद्र कंप्यूटर इंजीनियर है, इसलिए उसने पहले यूट्यूब से कार को बम से उड़ाने की ट्रेनिंग ली और फिर सुतली बम में इस्तेमाल होने वाले बारूद को कार से कनेक्ट कर दिया। जबकि उसने रिमोट से कार में धमाका कर दिया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी पूजा और संजय सिंह से भी बयान लिए हैं, जिसमें पूजा का कहना है कि दोनों के बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता है, हमने पति को कई बार समझाया था लेकिन वह लगातार शक कर रहा था। वहीं, खुलासे के बाद यह मामला चर्चा में जरूर है।

ये भी पढ़ें- सेल्फी की वजह से मारा गया 1 करोड़ इनामी नक्सली, पेपर पढ़कर शव लेने पहुंचा ससुर

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़