प्रेमिका की मौत का खौफनाक राज, खेत में दफन, ऊपर बोई फसल!

Published : Dec 16, 2024, 01:39 PM IST
murder

सार

जशपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मौत के बाद शव को खेत में दफनाकर ऊपर धान बो दिया। दूसरी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

जशपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका के शव को खेत में दफनाया। फिर किसी को पता न चले इसके लिए उसने शव के ऊपर धान की फसल बो दी। जिसके बाद वह अपनी दूसरी प्रेमिका को लेकर शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश से फरार हो गया। लेकिन, अपराध को कितना भी छिपाओ, वह सामने आ ही जाता है। हुआ भी यही। जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई।

अपने जीजा के घर आई थी लड़की

यह पूरी साजिश 6 अगस्त को शुरू हुई। दुलदुला थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की अपने जीजा के घर आई थी, जो अगले दिन रात को अचानक गायब हो गई। बाद में फोन करने पर लड़की ने बताया कि वह अपनी सहेली के यहां है, तब जाकर घरवाले टेंशन फ्री हुए। लेकिन, जब एक माह बाद भी लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने सितंबर माह में दुलदुला थाने में नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने प्रेमी के बारे में जानकारी जुटाई

शिकायत के आधार पर एसपी शशि मोहन सिंह ने एक टीम गठित की। जांच के दौरान लोगों से बातचीत और फोन डिटेल से पुलिस को पता चला कि लापता लड़की का कुनकुरी थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव के युवक हेमंत प्रधान (21) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जांच में पता चला कि युवक हैदराबाद में है। जशपुर पुलिस ने युवक को हैदराबाद में बरामद कर लिया।

दो लड़कियों के बीच फंसा था युवक

पूछताछ में हेमंत ने बताया कि खेत के पास उसका घर है। उसने नाबालिग लड़की को वहीं रखा था। इस दौरान नाबालिग प्रेमिका ने आरोपी प्रेमी को मोबाइल पर दूसरी लड़की से बात करते देख लिया। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान युवक ने दूसरी लड़की को भी फोन किया।

पहली प्रेमिका फोन करती रही, प्रेमी ने फोन नहीं उठाया

नाबालिग ने कहा कि आज तय हो जाएगा कि मैं तुम्हारे साथ रहूंगी या इस लड़की के साथ। इसके बाद प्रेमी अपनी नाबालिग प्रेमिका को उसी घर में छोड़कर दूसरी लड़की के साथ चला गया। प्रेमिका देर रात तक युवक को फोन करती रही, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। नाबालिग प्रेमिका परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बड़े भाई और चाचा के साथ शव को खेत में दफनाया

आरोपी हेमंत ने बताया कि देर रात जब वह कमरे में आया तो उसने प्रेमिका का शव लटकता हुआ देखा। उसने अपने बड़े भाई नितेश प्रधान और चाचा सचनंदन प्रधान को घटना की जानकारी दी। तीनों ने मिलकर घटनास्थल से 100 मीटर दूर अपने खेत में शव को ठिकाने लगा दिया। फिर तीनों ने शव के ऊपर धान की फसल बो दी। जिससे किसी को कुछ पता नहीं चला। बाद में वह दूसरी प्रेमिका के साथ हैदराबाद भाग गया।

पुलिस ने शव को खेत से बाहर निकाला

मामले में एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही खेत में दफनाए गए शव को बाहर निकाल लिया गया है। शव की पहचान मृतका की मां ने की है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें- 

अबूझमाड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, जानिए कैसे बना इंजीनियर से नक्सली

कांकेर में नक्सली हमला, BSF जवान घायल, अमित शाह के दौरे से पहले दहशत

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस