Ahmedabad Investor Connect: छत्तीसगढ़ को ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 14,900 रोजगार अवसर सृजित होंगे

Published : Nov 11, 2025, 05:32 PM IST
Ahmedabad Investor Connect chhattisgarh investment CM Vishnu Deo Sai

सार

अहमदाबाद में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ को ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रमुख कंपनियों को निवेश पत्र सौंपे। इन प्रस्तावों से राज्य में 14,900 रोजगार सृजित होंगे।

रायपुर। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य को कुल ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में थर्मल पावर, ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सोलर सेल, फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र (Investment Letters) प्रदान किए। इन निवेशों से राज्य में लगभग 14,900 नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति लागू होने के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ को कुल ₹7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

गुजरात में CM विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों से संवाद, निवेश की संभावनाओं पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों और व्यावसायिक नेतृत्व से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “गुजरात की भूमि पर उद्योग, निवेश और नवाचार की प्रेरणा मिलती है”। मुख्यमंत्री ने कहा कि “गुजरात के पास उद्यमिता की शक्ति है, वहीं छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज, कुशल जनशक्ति और आकर्षक औद्योगिक नीति है” — जो निवेशकों के लिए स्वर्ण अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

औद्योगिक सुधारों और निवेश नीति पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने का फोकस

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 22 महीनों में 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे उद्योग स्थापित करना और अधिक सरल हुआ है। राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमतियाँ शीघ्र जारी की जा रही हैं। नई औद्योगिक नीति के तहत उद्योगों को विशेष अनुदान और प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय अंचलों में उद्योग लगाने पर अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी।

ऊर्जा, आईटी और पर्यटन क्षेत्रों में बड़े अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में कोयला उत्पादन में दूसरे स्थान पर है और हाल ही में आयोजित एनर्जी समिट में ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। राज्य में थर्मल, हाइडल, सोलर और वन-आधारित उद्योगों की अपार संभावनाएँ हैं।

उन्होंने बताया कि नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनियाँ निवेश में रुचि दिखा रही हैं। साथ ही पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस सेक्टर में भी निवेश के नए अवसर खुल रहे हैं।

इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां

कार्यक्रम में सीएसआईडीसी अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, उद्योग सचिव श्री रजत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, और सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य कंपनियाँ और उनके निवेश प्रस्ताव

  • लीजियम लाइफ साइंसेस प्रा. लि.: ₹101 करोड़ का निवेश, फार्मास्युटिकल और मेडिकल फूड सप्लीमेंट निर्माण। 750 रोजगार।
  • टोरेंट पावर लि., अहमदाबाद: ₹22,900 करोड़ का निवेश, 1,600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट। 5,000 रोजगार।
  • टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लि.: ₹200 करोड़ निवेश, फार्मा यूनिट। 200 रोजगार।
  • ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्रा. लि.: ₹9,000 करोड़ निवेश, ग्रीन हाइड्रोजन, अमोनिया व स्टील निर्माण। 4,082 रोजगार।
  • माला क्रिएशन प्रा. लि., सूरत: ₹700 करोड़ निवेश, 2 गीगावाट सोलर सेल यूनिट। 500 रोजगार।
  • मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल: ₹300 करोड़ निवेश, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु। स्थानीय रोजगार।
  • सफायर सेमीकॉम प्रा. लि.: ₹120 करोड़ निवेश, सेमीकंडक्टर निर्माण। 4,000 रोजगार।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली