खदान में ब्लास्ट से निकला पत्थर, एक किलोमीटर दूर टहल रही लड़की की चली गयी जान

Published : Feb 16, 2023, 04:00 PM IST
minor died

सार

मयाली में एक पत्थर की खदान में तेज धमाका हुआ और खदान से पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा निकला, जो लगभग एक किलोमीटर दूर पार्क में टहल रही एक किशोरी के सिर पर जा गिरा। लड़की के सिर के चिथड़े हो गए।

अंबिकापुर। जशपुर जिले में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। मयाली में एक पत्थर की खदान में तेज धमाका हुआ और खदान से पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा निकला, जो लगभग एक किलोमीटर दूर पार्क में टहल रही एक किशोरी के सिर पर जा गिरा। लड़की के सिर के चिथड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि पत्थर का टुकड़ा किस खदान से निकला। पुलिस तफ्तीश में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पत्थर का टुकड़ा किस खदान से ब्लास्ट के बाद दूर तक गया।

लड़की के सिर के हुए चिथड़े

स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके से निकले पत्थर के टुकड़े से लड़की के सिर के चिथड़े बिखर गए। मृत लड़की केश्वरी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल चरईडांड में कक्षा 12 की छात्रा थी और खटांगा गांव की रहने वाली है। लड़की जिस पार्क में टहल रही थी। सीएम भूपेश बघेल ने 13 फरवरी को उस पार्क की शुरुआत की थी। कुनकुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली के पार्क में यह घटना घटी।

ज्यादा बारुद डालने की वजह से हुआ तेज धमाका

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मयाली पार्क में जिस जगह यह घटना हुई। पत्थर खदान से वह जगह, आधा किलोमीटर से ज्यादा दूर है। खदान में पत्थर तोड़ने के लिए ज्यादा बारुद डालने की वजह से तेज धमाके की संभावना जतायी जा रही है।

पहले भी धमाके की वजह से स्कूल भवन में आयी थीं दरारें

मयाली एक धार्मिक स्थल भी है, मधेश्वर पर्वत को दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाता है, जो यहीं पर स्थित है, इलाके में स्कूल भी हैं। ऐसे में इलाके में चार खदानों में विस्फोट की मंजूरी कैसे दी गयी। ग्रामीणों के जेहन में सुरक्षा को लेकर यह सवाल तैर रहा है। बीते 29​ सितम्बर को भी इसी तरह तेज धमाके की वजह से स्कूल भवन में दरारें आ गयी थीं।

जांच के लिए बनायी गई कमेटी

जिलाधिकारी रवि मित्तल ने घटना को गंभीरता से लिया है और संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। जांच के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है। ​फिलहाल, पुलिस अपनी जांच में संबंधित खदान के बारे में जानकारी कर रही है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस