बेमेल प्रेम का खतरनाक अंजाम: 22 साल के युवक के प्यार में पड़ी थी शादीशुदा महिला

Published : Feb 15, 2023, 09:24 PM IST
accused mohd sultan

सार

बेमेल प्रेम का अंजाम खतरनाक होता है। रायपुर में ऐसा ही ए​क दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चालीस वर्षीय शादीशुदा महिला एक 22 साल के युवक के प्यार में पड़ गई थी। युवक ने गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

रायपुर। बेमेल प्रेम का अंजाम खतरनाक होता है। रायपुर में ऐसा ही ए​क दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चालीस वर्षीय शादीशुदा महिला एक 22 साल के युवक के प्यार में पड़ गई थी। काफी समय से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। ए​क दिन पति की गैरमौजूदगी में युवक घर आया और महिला से रुपयों की डिमांड करने लगा और इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ गया। इसी बीच डिमांड पूरी न होने से गुस्साये युवक ने धारदार हथियार से महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। इस तरह उसने अपने ही हाथों अपने प्रेम का अंत कर दिया।

पति की गैरमौजूदगी में घर आया

यह हत्याकांड रायपुर के मुर्रा भट्टी लोधीपारा इलाके में हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शादीशुदा महिला का पति उस समय घर पर मौजूद नहीं था। जब आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहम्मद सुल्तान है और मृतका की पहचान इमराना खातून के रूप में हुई है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की उम्र करीब 40 साल है और आरोपी युवक लगभग 22 साल का है, जो वर्तमान में भिलाई में रहता है। वारदात के पहले दोनों के बीच पैसों को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी, जिसने विवाद का रूप ​ले लिया।

पैसों की डिमांड पूरी न होने पर कर दी हत्या

मृतका का पति बुधवार को नारायणपुर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपी को मृतका के पति के घर पर नहीं होने की जानकारी थी। इसलिए आरोपी बुधवार सुबह गुढ़ियारी स्थित उसके घर पहुंचा। घर पहुंचकर आरोपी ने मृतिका से पैसों की डिमांड की, पर उसे पैसे नहीं मिले। इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। गुढियारी पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु की और आरोपी मोहम्मद सुल्तान को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ हत्या की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस