तीन जिगरी दोस्त थे...लेकिन एक साथ दुनिया छोड़ गए दो, दहला देने वाला था मौत का वो मंजर

बचपन के तीन जिगरी दोस्त और एक साथ छोड़ गए दुनिया यानि भयानक मौत…छत्तसीगढ़ के अंबिकापुर में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां एक साथ एक जगह नौकरी करने वाले 2 दोस्तों की बाइक एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 27, 2023 1:20 PM IST / Updated: Feb 27 2023, 06:54 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां एक बाइक से तेज रफ्तार में जा रहे 3 दोस्त चौराहे पर लगे एक लोहे के पाइप से टकरा गए। हादसा इतना भयानक हुआ कि दो दोस्तों की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरा दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसने भी यह नजारा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।

महामाया द्वार में प्रवेश करते ही तीनों की मौत

दरअसल, यह एक्सीडेंट अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित महामाया प्रवेश द्वार के पास का है। वह तीनों गेट पर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पास बने एक चबूतरे से टकराई। इसके बाद वहीं पर लगे एक पोल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद बाइक में आग लग गई। फिर तीनों दोस्त एक्सीडेंट के बाद बाइक से दूर जा गिरते हैं और दो की जान चली गई।

तीनों जिगरी दोस्त थे...लेकिन एक साथ छोड़ गए दुनिया

बता दें कि तीनों दोस्तों की पहचान अखिलेश उरांव, रतन शर्मा, मनीष थापा के रूप में हुई है। तीनों दोस्त एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे और काम से वापस अपने घर लौट रहे थे। तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे और सतीपारा इलाके में किराए के कमरे में साथ ही रहते थे। वह शनिवार रात करीब दो बजे अपना काम खत्म करने के बाद एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। एक्सीडेंट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत