
रायपुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां एक बाइक से तेज रफ्तार में जा रहे 3 दोस्त चौराहे पर लगे एक लोहे के पाइप से टकरा गए। हादसा इतना भयानक हुआ कि दो दोस्तों की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरा दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसने भी यह नजारा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
महामाया द्वार में प्रवेश करते ही तीनों की मौत
दरअसल, यह एक्सीडेंट अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित महामाया प्रवेश द्वार के पास का है। वह तीनों गेट पर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पास बने एक चबूतरे से टकराई। इसके बाद वहीं पर लगे एक पोल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद बाइक में आग लग गई। फिर तीनों दोस्त एक्सीडेंट के बाद बाइक से दूर जा गिरते हैं और दो की जान चली गई।
तीनों जिगरी दोस्त थे...लेकिन एक साथ छोड़ गए दुनिया
बता दें कि तीनों दोस्तों की पहचान अखिलेश उरांव, रतन शर्मा, मनीष थापा के रूप में हुई है। तीनों दोस्त एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे और काम से वापस अपने घर लौट रहे थे। तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे और सतीपारा इलाके में किराए के कमरे में साथ ही रहते थे। वह शनिवार रात करीब दो बजे अपना काम खत्म करने के बाद एक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। एक्सीडेंट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो हुई है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।