
I Love Muhammad Controversy : देश में पिछले कुछद दिनों से “आई लव मुहम्मद” पोस्टर और बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है। कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद बरेली पहुंचा और फिर महाराष्ट्र अब पूरे देश में इसको लेकर सियासत गरमा गई है। नेताओं के बयानबाजी के बाद अब साधु-संत भी इस पर बोलने लगे हैं। बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज हिंदी राष्ट्र और आई लव मोहम्मद को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो सुख्रर्यों में है।
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मुझे मुहम्मद-महादेव से प्रेम है' विवाद पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "...'मुझे मुहम्मद से प्रेम है' में कुछ ग़लत नहीं है। 'मुझे महादेव से प्रेम है' में भी कुछ ग़लत नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप 'सार तन से जुदा' का नारा लगाएंगे, तो न तो क़ानून और न ही हिंदू आपको छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें-UP में 'भीड़ नहीं सैलाब आएगा, कौन है पुलिस को खुला चैलेंज देने वाली सुमैया राणा
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा-मैं जल्द ही संभल जाऊंगा, मुझे किसी बात का डर नहीं, देश का कोई कोना ऐसा नहीं होगा, जहां मैं न जाऊं। हम हिंदू विरोधियों को या तो देश छोड़ने पर मजबूर कर देंगे या फिर उनकी घर वापसी कराएंगे।
वहीं बरेली और कानपुर में हुई पथराव के को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- 'हिंदुओं, अब तुम माला और भला अपने साथ रखो। हम हिंदुओं का डर दूर करने और हिंदुओं को जगाने के लिए पूरे देश में पदयात्राएं कर रहे हैं। अब आपके जागने का समय आ गया है। क्योंकि विदेशी ताकतों द्वारा पूरे भारत में हिंदुओं को डराने का दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। होली, दुर्गा प्रतिमा और राम जुलूस पर पत्थरबाजी हिंदुओं को डराने की सबसे बड़ी प्रायोजित साजिश है। उन्होंने आगे कहा-छत्तीसगढ़ में परिस्थितियां बदल रही हैं। धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठेगी और धर्मांतरण रुकेगा।' आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन सकता है, जहां गांव-गांव में धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठेगी और धर्मांतरण रोका जाएगा।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।