
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। यहां एक पत्नी के सिर पर इस तरह हैवानियत सवार हुई कि उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से अपने ही पति गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) काट दिया। इस दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। क्योंकि पति घर में हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचा था, लेकिन बीवी ने क्राइम की सारी हदें पार कर दीं।
यह भी पढ़ें-MP की खौफनाक खबर: मैरिड युवक ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट, इस बात से था दुखी
दरअसल, यह मामलारायगढ़ जिले के ग्राम बनेकेला क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार 3 अक्टूबर की दोपहर पत्नी और उसकी बहन का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। ननद-भाभी के बढ़ते विवाद को सुलझाने के लिए पति पहुंचा था। पत्नी को दूर करते और शांत करने का प्रयास किया। बस इसी बीत पर महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने घर में रखे धारदार हथियार निकाला और पति के गुप्तांग पर हमला कर उसे काट डाला। युवक चीखते हुए जमीन पर गिर गया। चीखने की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि पीड़ित युवक का नाम अनिल राठिया है जो कि राजमिस्त्री का काम करता है। वह अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ रहता है। पड़ोसियों का कहना है कि पति पत्नी के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। वह रोजाना अपनी ननद और भाभी से भी झगड़ती थी। लेकिन यह विवाद इतना विकराल रूप ले लेगा यह किसी ने कल्पना नहीं की थी। जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी लैलूंगा थाने पुलिस को दी। मामले की जांच कर रहीं डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।