Surajpur murder case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शराब पार्टी के दौरान पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी। नशे में धुत पति पूरी रात लाश के साथ सोया रहा। सुबह होश आने पर उसने पत्नी का शव देखा और चीख उठा।
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। शराब के नशे में डूबे एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और पूरी रात उसी की लाश के साथ सोता रहा। सुबह जब नींद खुली तो उसके होश उड़ गए। सामने पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। वह चीख पड़ा और पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।
आखिर कैसे हुआ सूरजपुर में खौफनाक मर्डर?
जानकारी के मुताबिक यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव की है। मृतका का नाम रानिया बताया जा रहा है। दंपति अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। शनिवार रात को भी दोनों ने शराब पार्टी की। इसी दौरान किसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। गुस्से में आकर पति ने पास में रखे धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। पहले सिर पर वार किया जिससे खून बहने लगा। इसके बाद उसने पेट पर भी प्रहार कर दिया। रानिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पत्नी की लाश के पास पूरी रात क्यों सोया रहा पति?
हत्या के बाद आरोपी पति इतना नशे में था कि उसे समझ ही नहीं आया कि उसने क्या कर डाला। उसने पत्नी की लाश को वहीं छोड़ दिया और उसी के पास सो गया। पूरी रात वह शव के पास सोता रहा। सुबह जब शराब का नशा उतरा और उसने पत्नी की हालत देखी, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग घर के भीतर पहुंचे और घटना देख दंग रह गए।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, पति गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में वह बार-बार यही कहता रहा कि उसे समझ ही नहीं आया कि उसने कब और कैसे यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
शराब से जुड़े अपराध क्यों बढ़ रहे हैं?
यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि शराब का नशा किस तरह इंसान की जिंदगी तबाह कर देता है। सूरजपुर का यह मामला केवल एक हत्या की खबर नहीं है, बल्कि शराब से जुड़ी सामाजिक बुराई का आईना भी है। पति- पत्नी ने साथ बैठकर शराब पी, फिर दोनों में लड़ाई हुई और उसी लड़ाई में पति ने पत्नी की जान ले ली।
