किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं ये केस: हत्या के 17 साल बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा दोस्त, सपने में करता है परेशान

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का एक क्राइम केस किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक युवक ने 17 साल पहले अपने दोस्त की हत्या कर शव जंगल में दफना दिया था। उसका खुलासा उसने वर्ष 2021 में किया। खुलासे की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का एक क्राइम केस किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक युवक ने 17 साल पहले अपने दोस्त की हत्या कर शव जंगल में दफना दिया था। उसका खुलासा उसने वर्ष 2021 में किया। खुलासे की वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। युवक ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त सपने में आकर परेशान करता है। इसकी वजह से वह इस मामले का खुलासा कर रहा है। उसने उस जगह के बारे में भी बताया। पुलिस प्रशासन ने वहां खुदाई भी कराई। पर कुछ नहीं मिला। मानसिक रूप से बीमार शख्स को परिजनों को सौंप दिया गया था। अब एक बार फिर युवक के पिता की अर्जी पर खुदाई शुरु की गई। जिसके बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया।

फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद तस्वीर होगी साफ

Latest Videos

मामला जिले के करकाभाट गांव का है। पिता ने लाश बरामद करने के लिए अर्जी देकर खुदाई की मांग की थी। एसडीएम के आदेश के बाद, पुलिस और राजस्व अधिकारियों की निगरानी में खुदाई शुरु हुई। जिसमें कुछ अवशेष मिले हैं। खुदाई स्थल से हड्डियों के पांच अवशेष और कपड़े मिले। हालांकि पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आने के बाद बताया जा सकता है कि यह हड्डिया मानव की हैं या फिर कुछ और।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक साल पहले करकभाट गांव के रहने वाले टीकम कोलियार ने अपने परिवार और गांव वालों के सामने यह कबूल किया कि उसने वर्ष 2003 में गांव के ही एक युवक छवेश्वर गोयल की हत्या की थी और उसके शव को जंगल में दफना दिया था। ग्रामीणों ने यह जानकारी पुलिस को दी। तो मामले की छानबीन शुरु हुई। दो दिन तक खुदाई के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इलाज के लिए उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले के खुलासे के लिए आरोपी युवक के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही थी। युवक ने उस समय कहा था कि मृतक दोस्त उसे सपने में आकर परेशान करने लगा था। उसने युवक की हत्या का कारण अपनी प्रेमिका को प्रताड़ित करना बताया। उसका कहना था कि मृत युवक ने उसकी प्रेमिका से संबंध बनाने की कोशिश की थी। इससे उसे गुस्सा आ गया था और उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी। बाद में युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली, जो अब उसकी पत्नी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह