क्या आपने देखी है गोबर के बने पेंट से पोताई? गडकरी भी कर चुके हैं तारीफ, सरकारी भवनों के रंग-रोगन में हो रहा इस्‍तेमाल

छत्तीसगढ के बालोद जिले में न सिर्फ गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है, बल्कि जिले के सभी सरकारी भवनों के रंग-रोगन में भी इसी पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सराहना कर चुके हैं।

रायपुर। क्या आपने कभी गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से पोताई देखी है। आप भी यह सुनकर अचरज में होंगे। पर यह सच है। छत्तीसगढ के बालोद जिले में न सिर्फ गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है, बल्कि जिले के सभी सरकारी भवनों के रंग-रोगन में भी इसी पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। खुद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कलेक्टोरेट भवन के रंग-रोगन की शुरुआत हाथ में ब्रश लेकर की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी भूपेश सरकार के इस फैसले की सराहना कर चुके हैं।

 

Latest Videos

 

दो हजार लीटर पेंट का हो चुका है उत्पादन

शासन की तरफ से महिला समूहों द्वारा गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का शासकीय भवनों की पोताई में इस्तेमाल के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि जिले के ग्राम बरही के आदर्श गौठान में गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्मित किया जा रहा है। अब तक दो हजार लीटर प्राकृतिक पेंट व डिस्टेम्पर का उत्पादन हो चुका है। विभिन्न विभागों व ग्राम पंचायतों द्वारा प्राकृतिक पेंट खरीदा जा रहा है। राज्य के लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.62 लाख रुपये कीमत की सबसे अधिक 800 लीटर प्राकृतिक पेंट व डिस्टेम्पर की खरीददारी की गई है। कलेक्टर ने बताया कि प्राकृतिक पेंट से कलेक्टोरेट भवन सहित अन्य शासकीय भवनों की पोताई का कार्य चल रहा है।

प्राकृतिक पेंट सस्ता और इको फ्रेंडली

बाजार में मल्टीनेशनल कम्पनियों के केमिकल से बने पेंट और डिस्टेंपर सुलभ हैं। पर उनकी तुलना में यह प्राकृतिक पेंट सस्ता और इको फ्रेंडली है। इस पेंट के बढते उपयोग से राज्य में नवाचार को बढावा मिल रहा है, साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों को लाभ भी हो रहा है। शासन के निर्देश के बाद बालोद में सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि की पुताई का काम इसी पेंट से किया जा रहा है। गोबर से सिर्फ एक ही रंग के पेंट का उत्पादन नहीं हो रहा है, बल्कि वर्तमान में इससे सफेद, पीला, हरा और गुलाबी रंग के भी पेंट का उत्पादन किया जा रहा है। विशेष ऑर्डर पर अन्य रंगों के पेंट का भी उत्पादन जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live