
बालोद। छत्तीसगढ के बालोद जिले से एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर एक ट्रक बिना ड्राइवर के ही दौड़ने लगा तो आसपास चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ट्रक को चलता देख दौड़कर भागा और उस पर सवार हो गया। पर ट्रक कंट्रोल से बाहर हो चुका था और पास की एक दुकान में जा घुसा। गनीमत यह रही कि उस समय दुकान बंद थी। जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ट्रक पर लदा था सरिया
दरअसल, ट्रक पर सरिया लदा था और वह ओडिशा के झारसुगुड़ा प्लांट से भिलाई इस्पात संयंत्र की तरफ जा रहा था। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब ड्राइवर बालोद शहर के बस स्टैंड के पास पहुंचा और मुख्य मार्ग पर ट्रक खड़ाकर नाश्ता कर रहा था। ड्राइवर ने ट्रक जहां खड़ी की थी, वहां थोड़ा ढलान था। उसी दौरान ट्रक अचानक उल्टी दिशा में चलने लगा। यह देखकर आसपास कोहराम मच गया।
ड्राइवर भी नहीं कर पाया कंट्रोल
ट्रक को चलता देखकर ड्राइवर भी घबराया और ट्रक की तरफ भागा। वह दौड़कर ट्रक पर चढ गया। पर तक ट्रक अनियंत्रित हो गया था और पास ही मौजूद एक दुकान का शटर तोड़ते हुए उसमें घुस गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि दुकान उस समय खुली रहती तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
ट्रक मालिक की तलाश
बहरहाल, इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिसकर्मियों को दी गई। व्यापारी ट्रक के मालिक के बारे में पता करने में जुटे हैं, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया। पर ट्रक नियंत्रित नहीं हुआ और यह हादसा हो गया।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।