बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की समीक्षा बैठक, मातृत्व योजना से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक दिए निर्देश

Published : Sep 14, 2025, 10:31 PM IST
balrampur Women Child Development Minister laxmi rajwade review meeting

सार

बलरामपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। मातृत्व वंदना, कन्या विवाह, आंगनबाड़ी केंद्र, सक्षम योजना, पेंशन व बाल विवाह रोकथाम पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश।

रायपुर, 14 सितम्बर 2025/ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर के संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं की गहन समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए और सतत मॉनिटरिंग की जाए।

मातृत्व और कन्या विवाह योजनाओं पर जोर

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर और पारदर्शी तरीके से योजना का लाभ मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जरूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता से लाभ देने और बाल विवाह रोकथाम के लिए गंभीर पहल करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि किशोरियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराकर जागरूक किया जाए ताकि राज्य को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।

आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि केंद्र नियमित समय पर खुलें, बच्चों की उपस्थिति और पोषण आहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने केंद्रों की साफ-सफाई, अध्यापन व्यवस्था, पोषण वाटिका और रेडी-टू-ईट वितरण की भी समीक्षा की। कुपोषण उन्मूलन पर जोर देते हुए मंत्री ने एनआरसी केंद्रों के सुचारू संचालन और कुपोषित बच्चों को नियमित आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

बलरामपुर के 26 युवा बने अग्निवीर, CM विष्णु देव साय ने दी बधाई और किया सम्मान

जनमन योजना और रिक्त पदों पर भर्ती

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित करने और आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया।

महिलाओं के सशक्तिकरण और सक्षम योजना

मंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल देते हुए सक्षम योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ा जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही, घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा

बैठक में इन योजनाओं और कार्यक्रमों की भी समीक्षा हुई:

  • महतारी वंदन योजना
  • चाइल्डलाइन
  • किशोर न्याय बोर्ड
  • बाल कल्याण समिति
  • सखी वन स्टॉप सेंटर

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर लाभ दिलाने और रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में समाज कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव, बलरामपुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर रमनलाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती विस्मिता पाटले, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण विभाग सुश्री स्टेला खलखो सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

जशपुर जम्बूरी 2025: CM विष्णु देव साय ने पर्यटन और कृषि क्रांति की शुरुआत, होमस्टे व ईको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति