
रायपुर, 14 सितंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से रविवार को बलरामपुर जिले के चयनित 26 अग्निवीरों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का विषय है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में शामिल होकर देशसेवा का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशप्रेम ही सफलता की असली कुंजी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सेना में शामिल होकर ये युवा सीमाओं की रक्षा करेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
बलरामपुर जिले से चयनित अग्निवीरों में शामिल हैं:
मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षक श्री सुदर्शन यादव और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से दिए गए निःशुल्क सेना भर्ती प्रशिक्षण का बड़ा लाभ युवाओं को मिला है। इस प्रशिक्षण में शामिल 30 युवाओं में से 26 का चयन अग्निवीर भर्ती में हुआ है।
यह भी पढ़ें
बस्तर इनवेस्टर कनेक्ट: 1,000 करोड़ निवेश प्रस्ताव, स्थानीय उद्यमी बने बदलाव की मिसाल
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।