Viral Video: भूकंप के बाद इस तरह सांसद ने लगाई दौड़, 7वीं मंजिल से उतरने का वीडियो वायरल

बीती रात दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस समय बस्तर के सांसद दीपक बैज दिल्ली स्थित गुमती अपार्टमेंट के सातवें तल पर स्थित अपने सरकारी फ्लैट में थे।

बस्तर। बीती रात दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस समय बस्तर के सांसद दीपक बैज दिल्ली स्थित गुमती अपार्टमेंट के सातवें तल पर स्थित अपने सरकारी फ्लैट में थे। झटके महसूस होने के बाद सांसद ने अपने गनमैन और कार्यकर्ताओं के साथ बिल्डिंग से निकलने के लिए सीढ़ियों पर दौड़ लगा दी। 

 

Latest Videos

 

दिल्ली प्रवास पर हैं सांसद दीपक बैज

दरअसल, संसद सत्र चल रहा है, इसी वजह से सांसद दीपक बैज दिल्ली के प्रवास पर हैं। मंगलवार रात लगभग 10:17 मिनट पर​ रिक्टर स्केल पर 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सांसद के फ्लैट पर भूकंप के झटकों की वजह से गमला हिल रहा था। भूकंप की तीव्रता बढ़ने लगी। सांसद ने भी कार्यकर्ताओं के साथ सातवीं मंजिल से नीचे उतरने के लिए सीढ़ियों पर दौड़ लगा दी। उनके पीछे पीछे कार्यकर्ता भी तेजी से सीढ़ियों से उतर रहे थे। हालांकि मंगलवार रात आए भूकंप की वजह से किसी नुकसान की खबर नहीं है। पर सांसद का सीढ़ियों पर दौड़ लगाते हुए वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सातवीं मंजिल से सीढ़ियों से दौड़ लगाते हुए नीचे उतर रहे हैं।

काफी समय तक बाहर बिताया समय

भूकंप के झटके आने के दौरान बिल्डिंग के अन्य फ्लैटों से भी लोग खुले आसमान के नीचे निकल आए। उस समय दहशत का माहौल था। काफी देर तक लोगों ने बाहर ही समय बिताया। बताया जा रहा है कि रात लगभग 11 बजे वह लोग अपने आवास वापस गए। हालांकि इस दौरान किसी को नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा केंद्र

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा। पड़ोसी देश पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts