यूटयूब देखकर सीखा चेन स्नेचिंग का तरीका, गिरोह क्यों कर रहा था ये क्राइम? जानकर आप भी चौंक जाएंगे

छत्तीसगढ के दुर्ग जिले में युवाओं का एक गिरोह ताबड़तोड़ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था। जब पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा तो गिरोह की कलई खुल गई। यह जानकर पुलिस वाले भी हतप्रभ रह गए कि चेन स्नेचिंग की असल वजह क्या थी।

दुर्ग। छत्तीसगढ के दुर्ग जिले में युवाओं का एक गिरोह ताबड़तोड़ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था। जब पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा तो गिरोह की कलई खुल गई। यह जानकर पुलिस वाले भी हतप्रभ रह गए कि चेन स्नेचिंग की असल वजह क्या थी। आखिर क्यों युवाओं का गिरोह चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर इलाके में असुरक्षा का माहौल फैलाए हुए था।

आनलाइन सट्टा ऐप में रुपये गंवाने के बाद चुनी अपराध की राह

Latest Videos

पुलिस ने पांच चेन स्नैचरों को धर दबोचा। उन्होंने पूछताछ में पुलिस के सामने जो राज खोले। वह हैरान करने वाले थे, सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह लोग ऑनलाइन सट्टा ऐप खेलते थे। उस खेल में वह बुरी तरह हारे। जिसमें उन पर 4.50 लाख का कर्जा हो गया। उसे चुकाने के लिए उन लोगों ने अपराध की राह चुनी। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप इन दिनों सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि देश भर में चल रहा है। ऐप का संचालक भी दुर्ग जिले का ही निवासी है। वह दुबई से इस गोरखधंधे का कारोबार ऑपरेट करता है।

यूटयूब देखकर सीखा क्राइम करने का तरीका

अब सवाल उठता है कि आखिरकार उनके मन में चेन स्नेचिंग का ख्याल आया कहां से। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चेन स्नेचिंग करने का तरीका यूटयूब पर ढूंढ़ा और वीडियो देखकर क्राइम करने का तरीका सीखा। उसी के आधार पर यह अपराधी सड़क से गुजर रही किसी महिला के गले से पल भर में चेन उड़ा कर फरार हो जाते थे और ज्वेलर्स के पास बेच देते थे।

नाबालिग समेत पांच अरेस्ट

पुलिस ने एक ना​बालिग समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। पांचों मिलकर योजनाबद्ध तरीके से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। उनके पास से 7 नग सोने की चेन और बाइक भी बरामद किया गया है। अपराधी इसी बाइक का इस्‍तेमाल अपराध के लिए करते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!