बस्तर ओलंपिक 2025: सुकमा में उमड़ा खिलाड़ियों का उत्साह, मंत्री केदार कश्यप ने दी खेल भावना की शपथ

Published : Nov 12, 2025, 06:42 AM IST
Bastar Olympics 2025 Sukma

सार

वन मंत्री केदार कश्यप ने सुकमा में ‘बस्तर ओलंपिक’ का शुभारंभ किया। इस बार 43 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। मंत्री ने खेलों को शांति, विकास और नक्सलवाद मुक्त बस्तर के भविष्य से जोड़ा।

रायपुर। वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने सुकमा जिला मुख्यालय स्थित हड़मा स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय ‘बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता’ का भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलने और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। श्री कश्यप ने रस्साकसी और वॉलीबॉल मुकाबलों का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

43 हजार खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन, अभूतपूर्व उत्साह

इस बार प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि इस वर्ष 43 हजार खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक में पंजीयन कराया, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। यह आयोजन सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ विकासखंडों में एक साथ किया जा रहा है।

खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा: केदार कश्यप

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि जीवन में खेल-कूद मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने महिला क्रिकेट विश्व कप का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय महिला खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा, “यह खेल आपके लिए एक सुनहरा अवसर हैं, इसे अपनी पूरी क्षमता से खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।”

बस्तर ओलंपिक की बढ़ती लोकप्रियता: पिछले वर्ष 1.65 लाख, इस बार 3 लाख प्रतिभागी

पिछले वर्ष बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जबकि इस बार संख्या 3 लाख से अधिक पहुंच गई है। यह आंकड़ा इस आयोजन की बढ़ती लोकप्रियता और बस्तर की खेल संस्कृति के विकास को दर्शाता है।

सरकार की प्रतिबद्धता: बस्तर को नक्सलवाद मुक्त बनाने का संकल्प

वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बस्तर को नक्सलवाद से पूर्ण रूप से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सुकमा के खिलाड़ी न केवल जिले, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि उप-मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी बस्तर क्षेत्र के पुनर्वास और विकास पर विशेष जोर दिया है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों की बड़ी उपस्थिति

इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोंटा अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कोवासी, जनपद उपाध्यक्ष सुकमा श्रीमती रीना पेद्दी, नगर पालिका परिषद सुकमा अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम, नगर पंचायत दोरनापाल अध्यक्ष श्रीमती राधा नायक, जिला पंचायत सदस्य श्री हुंगाराम मरकाम सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और नागरिक उपस्थित रहे।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली