5 हजार महिलाओं से दो करोड़ की ठगी, मोतियों की माला...और सबसे वसूल लिए पैसे

Published : Apr 02, 2023, 09:42 PM IST
 bhilai crime news  two crore cheated from five thousand women accused arrested zrua

सार

छत्तीसगढ़ के भिलाई से पांच हजार महिलाओं के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए मोतियों की मामला गूंथने के एवज में कमाई का प्रलोभन दिया। अमानत राशि के तौर पर सबसे ढाई-ढाई हजार रुपये लिए।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से पांच हजार महिलाओं के साथ ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए मोतियों की मामला गूंथने के एवज में कमाई का प्रलोभन दिया। अमानत राशि के तौर पर सबसे ढाई-ढाई हजार रुपये लिए और फिर फरार हो गए। महिलाओं के हंगामे के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

पैसे इकट्ठे हुए तो आफिस छोड़कर फरार हो गए

दुर्ग जिले के प्रेम कमल कांप्लेक्स में शातिरों ने होम ग्रोन कार्पोरेशन नाम की कंपनी का आफिस खोला। महिलाओं को साढ़े तीन किलो मोती व माला गूंथने का सामान दिया और और प्रलोभन दिया कि साढ़े तीन किलो माला गूंथने के एवज में उन्हें साढ़े तीन हजार रुपये पारिश्रमिक दिए जाएंगे। महिलाओं से सिक्योरिटी मनी के रूप में प्रति महिला से ढाई हजार रुपये लिए थे। आरोपियों ने महिलाओं से कहा था कि वह उन्हें मोती, धागा और कैंची आदि देंगे। जब पैसे इकट्ठे हो गए तो आरोपी आफिस छोड़ कर फरार हो गए।

महिलाओं ने आफिस पर बोला था धावा

महिलाओं ने उनके दफ्तर पर धावा बोल दिया और आफिस की कुर्सियां और टेबल तक उठा ले गईं। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची तो पता चला कि अनुष्ठा रेसीडेंसी जुनवानी के रहने वाले कुमार सानू ने अक्टूबर में आफिस खोला था। महिलाओं को घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर झांसे में लिया था। पहले इसकी शिकायत लेकर पहले 390 महिलाएं दुर्ग कोतवाली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। उन महिलाओं से 9.75 लाख की ठगी की गई थी। पुलिस ने जांच शुरु की तो ठगों का शिकार बनी महिलाओं की संख्या 5 हजार तक पहुंची गई।

केस दर्ज होने के बाद छिप छिपकर रह रहे थे आरोपी

पुलिस का कहना है कि शातिरों ने मोतियों की माला गुंथाई कर रोजगार देने के नाम पर पार्टनरशिप में महिलाओं से ठगी की थी। एक आरोपी कुमान सानू को यूपी के वाराणसी और दूसरे आरोपी संजय कुमार उर्फ आनंद को बिहार के पटना स्थिति उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। ​केस दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी छिप छिपकर रह रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग ला रही है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति