छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तालाब के किनारे मिट्टी की खुदाई कर रहे लोगों पर अचानक मिट्टी धंसने से मलबा गिर गया। जिससे कई लोग उसके नीचे दब गये। मिट्टी के मलबे में दबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
रायपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां तालाब के किनारे मिट्टी की खुदाई कर रहे लोगों पर अचानक मिट्टी धंसने से मलबा गिर गया। जिससे कई लोग उसके नीचे दब गये। मिट्टी के मलबे में दबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच गए। इस मामले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत एक्शन लिया है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज और जरूरी मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा सिलतरा क्षेत्र के साकार गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं और पुरुष मंगलवार सुबह 11 से 11: 30 बजे के बीच गांव के तालाब के किनारे खुदाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस जाने से ग्रामीणों के ऊपर मलबा गिर गया। मलबा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं वहीं एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका एम्स में इलाज चल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत अधिकारियों को इस मामले जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिये हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिया है। राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायलों को जल्दी और बेहतर इलाज के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
चूल्हा जलाने के लिए कोयला निकालने गए थे ग्रामीण
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के तालाब किनारे में पुराना डंप किया हुआ कोयला है। ग्रामीण यहां से चूल्हा जलाने के लिए कोयला निकालते हैं। मंगलवार दोपहर भी कई ग्रामीण कोयला निकालने गए थे। लेकिन मिट्टी धंस जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक 16 साल की नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इसको रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसका इलाज चल रहा है, हांलाकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।