छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद

Published : Dec 03, 2025, 08:38 PM ISTUpdated : Dec 03, 2025, 08:50 PM IST
maoist operation

सार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने 12 माओवादी मारे। DRG के तीन जवान शहीद हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा, नक्सलवाद खत्म करने का अभियान जारी रहेगा जब तक बस्तर में शांति व विकास नहीं आ जाता।

रायपुर/नई दिल्ली। बीजापुर-दंतेवाड़ा इंटर-डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर पश्चिम बस्तर डिवीज़न के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने 12 माओवादियों को मार गिराया है। बुधवार सुबह शुरू हुआ जॉइंट ऑपरेशन नक्सलियों के गढ़ में काफी अंदर तक जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुताबिक, 3 दिसंबर को हमारे बहादुर सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन में 12 माओवादियों को मार गिराया। इलाके में लगातार सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहे हैं। इस एनकाउंटर में DRG बीजापुर के हेड कांस्टेबल मोनू वड्डी, कांस्टेबल दुकारू गोंडे और कांस्टेबल रमेश सोडी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं इन बहादुर सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

लाल आतंक का अंत अब बेहद करीब- विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दुखी परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की ताकत और दिवंगत आत्माओं को शांति दें। एनकाउंटर में घायल हुए बाकी दो जवान खतरे से बाहर हैं। उनके सही इलाज का इंतजाम किया गया है। हमारे जवानों का यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ यह एक्शन इस बात का साफ संकेत है कि लाल आतंक का अंत अब बहुत करीब है। हमारी सरकार और हमारे सुरक्षा बल माओवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारा अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बस्तर के हर गांव में शांति, सुरक्षा और विकास की रोशनी नहीं पहुंच जाती।"

मारे गए माओवादियों की पहचान अभी नहीं हुई

बीजापुर के SP डॉ. जितेंद्र यादव ने कन्फर्म किया कि DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, CRPF और CoBRA की टीमें मिलकर सर्च कर रही थीं, तभी सुबह करीब 9 बजे उन पर नक्सलियों ने भारी फायरिंग कर दी। घंटों तक रुक-रुक कर गोलियां चलती रहीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहीं, बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने कहा कि एनकाउंटर वाली जगह से मिले हथियारों में SLR राइफल, INSAS राइफल और .303 राइफल के साथ-साथ दूसरे हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। मारे गए माओवादियों की पहचान अभी होनी बाकी है।

बीजापुर DRG के 3 जवान भी शहीद

हालांकि, इस जबरदस्त एनकाउंटर में बीजापुर के तीन DRG जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि समय पर मेडिकल मदद मिलने के बाद घायल जवान खतरे से बाहर हैं। बीजापुर के SP डॉ. यादव ने कहा कि इलाके में अब भी लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। फोर्स ने पूरे जोन को घेर लिया है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली
बीवी का मर्डर कर पति ने किया सुसाइड, दीवार पर लिपस्टिक से लिखा गया मौत का राज