
रायपुर/नई दिल्ली। बीजापुर-दंतेवाड़ा इंटर-डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर पश्चिम बस्तर डिवीज़न के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने 12 माओवादियों को मार गिराया है। बुधवार सुबह शुरू हुआ जॉइंट ऑपरेशन नक्सलियों के गढ़ में काफी अंदर तक जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुताबिक, 3 दिसंबर को हमारे बहादुर सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन में 12 माओवादियों को मार गिराया। इलाके में लगातार सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहे हैं। इस एनकाउंटर में DRG बीजापुर के हेड कांस्टेबल मोनू वड्डी, कांस्टेबल दुकारू गोंडे और कांस्टेबल रमेश सोडी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं इन बहादुर सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दुखी परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की ताकत और दिवंगत आत्माओं को शांति दें। एनकाउंटर में घायल हुए बाकी दो जवान खतरे से बाहर हैं। उनके सही इलाज का इंतजाम किया गया है। हमारे जवानों का यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ यह एक्शन इस बात का साफ संकेत है कि लाल आतंक का अंत अब बहुत करीब है। हमारी सरकार और हमारे सुरक्षा बल माओवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारा अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बस्तर के हर गांव में शांति, सुरक्षा और विकास की रोशनी नहीं पहुंच जाती।"
बीजापुर के SP डॉ. जितेंद्र यादव ने कन्फर्म किया कि DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, CRPF और CoBRA की टीमें मिलकर सर्च कर रही थीं, तभी सुबह करीब 9 बजे उन पर नक्सलियों ने भारी फायरिंग कर दी। घंटों तक रुक-रुक कर गोलियां चलती रहीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहीं, बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने कहा कि एनकाउंटर वाली जगह से मिले हथियारों में SLR राइफल, INSAS राइफल और .303 राइफल के साथ-साथ दूसरे हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। मारे गए माओवादियों की पहचान अभी होनी बाकी है।
हालांकि, इस जबरदस्त एनकाउंटर में बीजापुर के तीन DRG जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि समय पर मेडिकल मदद मिलने के बाद घायल जवान खतरे से बाहर हैं। बीजापुर के SP डॉ. यादव ने कहा कि इलाके में अब भी लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। फोर्स ने पूरे जोन को घेर लिया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।