
20 Naxalites surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 33 लाख रुपये के इनामी 20 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं। सरेंडर करने वालों में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) की बटालियन नंबर 1 के सदस्य शामिल हैं। इस बारे में सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया, "मासूम आदिवासियों पर हो रहे हमलों और प्रतिबंधित संगठन में बढ़ते मतभेदों से निराश होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है।" वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों की मौजूदगी में यह सरेंडर हुआ।
सरेंडर करने वालों में शर्मिला उर्फ उइका (25 वर्ष) और टाटी कोसी उर्फ पर्मिला (20 वर्ष) पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। इसी तरह, दलम कमांडर मुचाकी हिडमा (54 वर्ष) पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। चार अन्य नक्सलियों पर 4-4 लाख और बाकी पर 1-1 लाख रुपये का इनाम था। सरेंडर करने वाले सभी लोगों को शुरुआती मदद के तौर पर 50,000 रुपये दिए गए। सरकारी नीति के अनुसार, उन्हें पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। एसपी किरण चव्हाण ने गैरकानूनी माओवादी संगठन से जुड़े सभी लोगों से हिंसा छोड़ने की अपील की और कहा कि सरकार उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देगी। उन्होंने बताया कि पुनर्वास योजना के तहत सरेंडर करने वालों को शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भर बनने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।